हॉस्टल संचालक की सूचना पर कालवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की और बुधवार को मृतक का जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं पुलिस की सूचना पर रात को ही मृतक के परिजन जयपुर पहुंच गए। पैरामेडिकल छात्र के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस जांच में जुटी है।
घर का चिराग बुझ गया
आत्महत्या करने वाला अंकित गुर्जर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से सुरजन के घर का चिराग बुझ गया। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता एवं अन्य परिजन विलाप करते हुए बेसुध हो गए। परिजनों ने बताया कि अंकित आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने वाला नहीं था, इसलिए उनको आत्महत्या का मामला संदिग्ध लग रहा है।