scriptCBSE 12th Result: अलवर के लाल ने किया कमाल: आंखों ने दिया धोखा…, ऑडियो सुनकर ला दिया 99.2 फीसदी नंबर | CBSE 12th Result Alwar son krishna wonders got 99.2% marks by listening to audio book despite having poor eyesight | Patrika News
अलवर

CBSE 12th Result: अलवर के लाल ने किया कमाल: आंखों ने दिया धोखा…, ऑडियो सुनकर ला दिया 99.2 फीसदी नंबर

CBSE 12th Result: कृष्णा का कहना है कि मैं जानता था कि सफलता हासिल करने के लिए मुझे अन्य विद्यार्थियों से दोगुनी ताकत लगानी होगी, इसलिए दिन-रात पढ़ाई की।

अलवरMay 14, 2025 / 05:18 pm

Kamal Mishra

alwar krishna

अलवर के रहने वाले कृष्णा।

CBSE 12th Result: अलवर । भारत के महान कवि रामधारी सिंह दिनकर ने ठीक ही लिखा है- ‘है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में…, खम ठोक ठेलता है जब नर पर्वत के जाते पांव उखड़’। रामधारी सिंह की इन लाइनों को चरितार्थ करते हुए अलवर के लाल ने कमाल कर दिया है। आंख कमजोर होने के बाद भी ऑडियो सुनकर इतिहास रच दिया है।
शहर के आरआर कॉलेज में फिजिक्स विभाग की प्रोफेसर डॉ. कमलेश शर्मा के बेटे कृष्णा की आंखें कमजोर हैं। उसे आंखों से पूरे आंसर नहीं दिखते थे। ऐसे में उसकी मां पाठ्य सामग्री को इंटरनेट से डाउनलोड कर उसकी ऑडियो कृष्णा को देती थी। कृष्णा ने इसी तरह प्रतिदिन 15 घंटे पढ़ाई की और कक्षा 12वीं में 99.2 फीसदी अंक प्राप्त किए।

4 विषयों में पूरे 100 नंबर

रेलवे स्टेशन के समीप एक सोसायटी में रहने वाले माउंट लिटरा जी स्कूल के छात्र कृष्णा शर्मा को भूगोल, राजनीति विज्ञान, आईटी, फाइन आर्ट में 100 में से 100 अंक मिले हैं। कृष्णा का कहना है कि मैं जानता था कि सफलता हासिल करने के लिए मुझे अन्य विद्यार्थियों से दोगुनी ताकत लगानी होगी, इसलिए दिन-रात पढ़ाई की। कृष्णा आईएएस बनना चाहता है। कृष्णा यू-ट़्यूब के जरिए ऑडियो बुक्स सुनता है।

यह वीडियो भी देखें :

दक्ष ने सोशल मीडिया से बनाई थी दूरी

दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। इस बार भी बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ दिया है। माउंट लिटरा जी स्कूल के दक्ष खंडेलवाल ने 12वीं कॉमर्स संकाय में 99.9 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दक्ष का कहना है कि पूरे साल रोजाना 4 से 5 घंटे घर पर पढ़ाई की। सोशल मीडिया से दूरी बनाई।

इन लोगों ने रचा इतिहास

इसी स्कूल के छात्र कृष्णा शर्मा ने कला संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं कॉमर्स में इसी स्कूल के युग आहूजा ने 98.4 और रितुल गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार आदिनाथ स्कूल की अदिति राजोरिया ने 12वीं कला संकाय में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अदिति ने तीन विषयों भूगोल, राजनीति और अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। अदिति का कहना है कि मॉक टेस्ट से उसे काफी मदद मिली। इसी तरह चिनार स्कूल के कनिष्क रोहिला ने 12वीं बोर्ड में मानविकी वर्ग में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

शताक्षी को 99 प्रतिशत मिले नंबर

इसी प्रकार राठ इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनुशिका गुप्ता ने 12वीं वाणिज्य संकाय में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सिल्वर ओक स्कूल की छात्रा शताक्षी अग्रवाल ने 99 प्रतिशत तथा सेंट एंसलम स्कूल की छात्रा हर्षिता मीणा ने 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

हार्दिक को तीन विषयों में मिले पूरे 100 नंबर

सेंट एंसलम स्कूल के ही छात्र आर्य कर्ण ने 98.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हार्दिक जैन ने 10वीं में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हार्दिक ने गोल्डन ईगल से पढ़ाई करते हुए अंग्रेजी, गणित और साइंस में 100-100 अंक प्राप्त किए हैं। माउंट लिटरा जी स्कूल में 12वीं मानविकी संकाय में समरिद्धी शर्मा ने 98.6 प्रतिशत अंक और परीक्षा कालरा ने इसी संकाय में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

Hindi News / Alwar / CBSE 12th Result: अलवर के लाल ने किया कमाल: आंखों ने दिया धोखा…, ऑडियो सुनकर ला दिया 99.2 फीसदी नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो