scriptलाइट के अभाव में टॉर्च के उजाले में उपचार कर रहे डॉक्टर | Patrika News
अलवर

लाइट के अभाव में टॉर्च के उजाले में उपचार कर रहे डॉक्टर

बीसीएमएचओ ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

अलवरMay 15, 2025 / 12:36 am

Ramkaran Katariya

गोविन्दगढ़. सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है। 6 दिन पूर्व 8 मई को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. दिनेश पारीक की ओर से स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया था। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की ओर से सीएचसी प्रभारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बिजली नहीं होने के कारण सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में टाॅर्च की रोशनी में डॉक्टर घायल का उपचार करते दिखाई दे रहे हैं। गोविंदगढ़ के अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक डॉक्टर टार्च की रोशनी दिखा रहे हैं और कंपाउंडर घायल के पट्टी बांध रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर सवाल उठा रहा है।इन्वर्टर स्टार्ट नहीं हुआ था13 तारीख को आए अंधड़ के कारण जनरेटर का तार टूट गया था। लाइट जाने के बाद जनरेटर और इन्वर्टर स्टार्ट नहीं हुआ था। इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर बाद में इन्हें दुरुस्त करवा दिया गया था।डॉ. एसके शर्मा प्रभारी सीएचसी, गोविंदगढ़।
…………….तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगाई हैएक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो गोविंदगढ़ अस्पताल का था। मामले को लेकर सीएससी प्रभारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगाई है।डाॅ. रूपेंद्र शर्मा, बीसीएमएचओ।

Hindi News / Alwar / लाइट के अभाव में टॉर्च के उजाले में उपचार कर रहे डॉक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो