20 से ज्यादा ई-मित्र संचालकों से की ठगी
इस ऐप के वॉलेट के जरिए 7 से 10 दिन तक तो ऑनलाइन पेमेंट सही तरीके से होता है। इसके बाद कुछ दिन पेमेंट पेंडिंग में चला जाता है और फिर शातिर ठग अपने मनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डिलीट कर डेटा क्लियर कर देते हैं। अलवर जिले में हाल ही शातिर ठगों ने 20 से ज्यादा ई-मित्र संचालकों के पास जाकर एएफटी-पे के नाम से खुद का ऐप डाउनलोड करा 5 लाख रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी को अंजाम दे डाला। ठगी के शिकार ई-मित्र संचालकों ने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है।यह भी पढ़ें:
VIDEO: धूप की तलाश में बाहर आये मगरमच्छ, 9 से 10 फ़ीट है लंबाई
ई-मित्र संचालकों को दिया 14 रुपए कमीशन का लालच
ई-मित्र संचालकों को कुछ ऐप वॉलेट के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कराने पर एक हजार रुपए पर 10 रुपए कमीशन मिलता है। ई-मित्र संचालक लोगों से इन मनी ऐप के वॉलेट के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करा उन्हें नकद राशि देने का काम करते हैं।यह भी पढ़ें:
ई-मित्र संचालकों के लिए सरकार का नया एक्शन: अब नहीं कर सकेंगे ये काम