scriptप्राणायाम व सूरज की उपासना से हासिल की ऊर्जा, नौनिहालों सहित अन्यों ने भी किया सूर्य नमस्कार | Patrika News
अलवर

प्राणायाम व सूरज की उपासना से हासिल की ऊर्जा, नौनिहालों सहित अन्यों ने भी किया सूर्य नमस्कार

रवि, आदित्य, भास्कर, सूर्य, अर्क, भानू, दिवाकर, स्वर्णरेता, मित्र, पूसा, तपन, तापन सहित सूर्य के 12 नामों का जाप कराया

अलवरFeb 03, 2025 / 11:54 pm

Ramkaran Katariya

मालाखेड़ा(अलवर). उपखंड क्षेत्र के 219 विद्यालयों में सोमवार सुबह सूर्य नमस्कार और प्राणायाम कर उपस्थित जनों ने ऊर्जा प्राप्त की। उपखंड क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में सुबह 9 बजे सूर्य नमस्कार सूर्य उपासना के साथ शुरू किया। राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल जमालपुर, बीजवाड़ नरूका, बालिका स्कूल मालाखेड़ा, पीएम श्री स्कूल बादीपुरा, खारेड़ा, सीनियर स्कूल दादर, बुर्जा, बरखेड़ा, सहित अन्य स्कूलों में नियत समय पर भगवान भास्कर को नमस्कार किया। इस मौके पर रवि, आदित्य, भास्कर, सूर्य, अर्क, भानू, दिवाकर, स्वर्णरेता, मित्र, पूसा, तपन, तापन सहित सूर्य के 12 नामों का जप कराया गया। सूर्य नमस्कार, सूर्य उपासना से ऊर्जा प्राप्त होती है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के 134 सरकारी तथा 85 निजी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कर कीर्तिमान हासिल किया। सार्वजनिक स्थानों पर भी योग शिक्षक राहुल सिंह ने सूर्य नमस्कार, उपासना, प्राणायाम तथा योग करवाए।
…………..

स्कूलों में हुआ सूर्य नमस्कार का आयोजन

नौगांवा. सूर्य सप्तमी पर सोमवार को नौगांवा और मुबारिकपुर कस्बे सहित अन्य क्षेत्र के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। एक साथ एक ही समय पर सूर्य नमस्कार सुबह सवा दस बजे प्रारम्भ हुआ। 20 मिनट के कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षकों, एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों एवं आमजन की भागीदारी रही। महात्मा गांधी विद्यालय मुबारिकपुर प्रधानाचार्य लीलाराम ने बताया कि कार्यक्रम से पहले सूर्य नमस्कार का बच्चों को अभ्यास कराया। एक्सपर्ट की ओर से विद्यालयों में जाकर सूर्य नमस्कार के महत्व के बारे में जानकारी दी और नमस्कारासन, हस्तोत्तानासन सहित योग की सभी क्रियाओं के बारे में समझाया।
……………

योग करने के लिए प्रेरित किया

प्रतापगढ़. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। संस्था प्रधानों ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के फायदे व अपने स्तर पर प्रतिदिन इस योग को करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सभी संस्थानों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
…………..

800 के विद्यार्थियों ने लिया भाग

अकबरपुर. राउमावि में सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार कर स्वास्थ जीवन का संदेश दिया। सूर्य नमस्कार के मौके पर 800 के करीब विद्यार्थियों एवं एसएमसी, एसडीएमसी सदस्यों और विद्यालय स्टाफ ने सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप व हर स्टेप वाइज मंत्र के साथ योगाभ्यास किया गया। विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार योग विधि बताई। प्रधानाचार्य अमित वशिष्ठ एवं अध्यापिका रेखा यादव सूर्य नमस्कार के बारे में जागरूक किया।
……………

आहार में लें दूध, दही, घी, छाछ

लक्ष्मणगढ़. राउप्रावि दीवली पहाड में सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह नरुका ने बताया कि प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाय, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराते हुए योगाचार्य जाह्नवी दीक्षित ने आहार में दूध, दही, घी, छाछ लेने के लिए प्रेरित किया। नीम गिलोय, आंवला, एलोवेरा हल्दी, तुलसी व व्हीट ग्रास के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
………….

सैंकड़ों छात्रों ने सूर्य नमस्कार किया

कठूमर. कस्बा स्थित राउमावि कठूमर में सूर्य नमस्कार किया। इस मौके पर सैंकड़ों छात्रों ने सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य विराज चौहान, बीना कुमारी मीना, योग गुरु योगेश कुमार भारद्वाज, शिब्बोराम सोनी, देवेश कुमार भारद्वाज, महेश खंडेलवाल आदि मौजूद थे।
…………..

ब्लॉक के 218 राजकीय व 118 निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार किया

राजगढ़. कस्बे के प्यारेलाल गुप्ता राउमावि में ब्लॉक स्तरीय सूर्य नमस्कार हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीना ने बताया कि ब्लॉक के 218 राजकीय व 118 निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार किया। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सुबह 9 बजे हुआ। जिसमें योगाभ्यास, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम प्राणायाम करवाया। ब्लॉक के समीपवर्ती राउमावि अलेई, भजेड़ा, पुराना राजगढ़, श्रीचंदपुरा, ढिगावड़ा के राजकीय विद्यालयों में सूर्य नमस्कार में बड़े उत्साह से भाग लिया।
सूर्य सप्तमी मनाई

थानागाजी. ब्लॉक के सभी राजकीय व निजी स्कूलों में सूर्य नमस्कार किया। कस्बे स्थित पीएम श्रीराउमावि, ब्लॉक के राउमावि क्यारा, किशोरी, सूरतगढ़, हरनेर, भांगडोली, बल्लुवास, अजबगढ़, बामनवास चौगान, राउप्रावि क़ाबलिगढ़, डेरा, निमवाला, दौलतपुरा, गोपालपुरा, गोविनंदपुरा सहित सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार में बच्चों ने भाग लिया। प्रतापगढ़ रोड स्थित पीएमश्रीराउमावि परिसर में सुबह 9 बजे सीबीईओ महेंद्र कुमार मीणा, एसबीओ रामेश्वर दयाल मीणा के सानिध्य में प्रधानाचार्य मूलचंद मीना के निर्देशन में सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ।

Hindi News / Alwar / प्राणायाम व सूरज की उपासना से हासिल की ऊर्जा, नौनिहालों सहित अन्यों ने भी किया सूर्य नमस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो