scriptJaipur Tanker Blast के बाद यहां पलटा केमिकल से भरा टैंकर, आस-पास के इलाके में फैली सनसनी | Jaipur Tanker Blast a tanker full of chemicals overturned here, creating a sensation in surrounding area | Patrika News
अलवर

Jaipur Tanker Blast के बाद यहां पलटा केमिकल से भरा टैंकर, आस-पास के इलाके में फैली सनसनी

जयपुर के भांकरोटा में अग्निकांड के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर केमिकल से भरा टैंकर रविवार देर रात पलट गया।

अलवरDec 23, 2024 / 12:42 pm

Lokendra Sainger

alwar news
जयपुर के भांकरोटा में अग्निकांड के बाद ऐसे हादसों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से आ रहा है। जहां रविवार देर रात अलवर के रैणी के पास केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। हालांकि हादसा होते-होते बच गया, क्योंकि टैंकर किसी से नहीं टकराया।

18 घंटे बाद भी प्रशासन सुस्त

टैंकर के पलटने बाद केमिकल का रिसाव जारी रहा। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि टैंकर में थिनर केमिकल भरा हुआ था। सूचना पर दो फायरब्रिगेड मौके पर मोजूद हैं। साथ ही रैणी पुलिस मौके पर तैनात है। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने के बावजूद प्रशासन 18 घंटे के बाद भी सुस्त है।
यह भी पढ़ें

जिस टैंकर के फटने से हुआ हादसा, उसका चालक कहां गायब? हादसे के वक्त टैंकर मालिक से हुई थी ये बातचीत

जयपुर अग्निकांड में 13 लोगों की मौत

जयपुर अग्निकांड में अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि हादसे में घायल 27 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को मृतकों की संख्या 14 बताई गई। लेकिन शनिवार रात को डीएनए की रिपोर्ट से पता चला कि एक ही मृतक के शरीर के दो टुकड़े हैं। चार अज्ञात शवों में से तीन शवों की पहचान हो चुकी है, एक शव की पहचान बाकी है।

Hindi News / Alwar / Jaipur Tanker Blast के बाद यहां पलटा केमिकल से भरा टैंकर, आस-पास के इलाके में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो