इसके बाद इन बदमाशों ने मोतीडूंगरी हनुमान मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला के साथ छेड़छाड़ की और उसके पति के साथ मारपीट कर सोने की चेन व पैसे लेकर भाग गए। एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि नीरज शर्मा और संजय सैनी ने एफआईआर दर्ज कराई है कि वे शनिवार रात को कटी घाटी की ओर से शहर की ओर आ रहे थे।
हनुमान मंदिर से आगे पुलिस बेरिकेड्स के पास एक एसयूवी गाड़ी आरजे-02-यूबी-0707 ने तेजी से आकर मारपीट के मकसद से हमें रोकने का प्रयास किया और गाली-गलौज की। हमने उनकी बात को अनसुना किया और आगे बढ़ गए। लेकिन 25 मीटर की दूरी पर ही दूसरी गाड़ी आरजे-02-यूए-3576 ने फिर से हमें रोकने की कोशिश की।
जान बचाने के लिए युवक अपनी गाड़ी को अरावली विहार थाने के अंदर ले आए, लेकिन बदमाश इतने बेखौफ थे कि थाने में घुस गए और युवकों को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए।
वाहन छोड़कर भागे, पुलिस ने कब्जे में लिया
पुलिस की तत्परता देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो एक एसयूवी आरजे-02-यूए-3576 से बदमाश फरार होने में सफल रहे, जबकि दूसरी गाड़ी आरजे-02-यूबी-0707 कुछ दूरी पर तेल खत्म होने के कारण नयाबास सर्किल पर लावारिस खड़ी मिली।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वाहन नंबरों के आधार पर पुलिस ने बताया कि निखिल, जहीर, अभिषेक और सोहिल नामक संदिग्ध इसमें शामिल हो सकते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
दोनों घटनाओं में एक ही गाड़ी का प्रयोग
दोनों घटनाओं में एसयूवी आरजे-02-यूए-3576 में बदमाश आए थे। इससे साफ हो रहा है कि बदमाश लूट-खसौट करना चाहते थे। इसी मकसद से वाहनों को रुकवाने की कोशिश की गई और दंपती से मारपीट की गई। यही नहीं रुपए व सोने की चेन भी लूट ले गए।
दंपती से मारपीट, बच्चे को भी मारा
दूसरी एफआईआर मूंगस्का स्थित महाराजा सूरजमल कॉलोनी निवासी मोनिका ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह अपने पति दुष्यंत व बच्चे के साथ मोतीडूंगरी हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रही थी। तभी एक एसयूवी आरजे-02-यूए-3576 में 5-6 युवक आए और मुझसे छेड़छाड़ कर अपनी गाड़ी में खेंचने लगे। मेरे पति ने विरोध किया तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। हम जान बचाकर भागकर अपनी गाड़ी की तरफ गए तो उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने गाड़ी में रखे 30 हजार रुपए और मेरे पति की सोने की चेन ले गए। महिला ने बताया कि एक युवक बार-बार सोहेल नाम चिल्लाकर बुला रहा था, जबकि दूसरे का नाम हमने पता किया तो वह अभिषेक फागना था।