स्पेन की राजधानी मैड्रिड में एआईडीई डिप्लोमेसी बाजार 2025 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 32 देशों ने भाग लिया। सभी देशों की तरफ से कार्यक्रम में व्यापार की दृष्टि से अपनी स्टॉल लगाई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। भारतीय एम्बेसी की तरफ से एक फैशन शो और रैंप वॉक का आयोजन किया गया। इसमें 12 अलग-अलग राज्यों की महिलाएं शामिल हुई।
राजस्थान की तरफ से अलवर की बेटी हिमानी शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया और राजस्थान को रिप्रजेंट किया। इस दौरान हिमानी ने राजस्थानी गोटे पत्ती वर्क की साड़ी पहनी और राजस्थानी ज्वेलरी के साथ फैशन शो में भाग लिया। उसको देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाई और लोगों ने जमकर राजस्थानी कल्चर की तारीफ की।
तीन साल पहले स्पेन शिफ्ट हुई थी हिमानी
हिमानी ने बताया कि उनकी शादी 3 साल पहले जयपुर में रहने वाले अमित से हुई। शादी के बाद वह यूरोप शिफ्ट हो गई। पहले वो नीदरलैंड में रहती थी, लेकिन 2 साल से स्पेन के मैड्रिड में अपने पति और बेटे के साथ रह रही हैं। अमित एक मल्टीनेशनल कंपनी में ब्रांच मैनेजर है। हिमानी ने बताया कि वो पहले भी कई कार्यक्रमों में मेहंदी ज्वेलरी की स्टॉल लगा चुकी हैं। वहां के लोग राजस्थानी कल्चर को खासा पसंद करते हैं।