scriptअलवर जिले में खुलेंगी नई गोशालाएं, गौ-हत्या पर लगेगी लगाम  | Patrika News
अलवर

अलवर जिले में खुलेंगी नई गोशालाएं, गौ-हत्या पर लगेगी लगाम 

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही अलवर की सरस डेयरी का दौरा करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा 19 मई को अलवर आ सकते हैं। इस दौरे का उद्देश्य किसानों और गौ पालकों के लिए नई सुविधाओं, योजनाओं और आधुनिक उपकरणों की शुरुआत करना है।

अलवरMay 16, 2025 / 12:25 pm

Rajendra Banjara

demo pic

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय पर हुई बैठक में संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने सभी जनप्रतिनिधियों को कई विषयों पर जानकारी दी। बताया जाता है कि उन्होंने गोहत्या रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा गोशालाएं तैयार करने को कहा। बैठक में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन मंत्री संजय शर्मा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के अलावा विधायक महंत बालकनाथ योगी, सुखवंत सिंह, नोक्षम चौधरी, रामस्वरूप कोली समेत कई जिले के प्रमुख नेता बैठक में पहुंचे थे।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में गोतस्करी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की गई। हाल ही में अलवर शहर में गोतस्करों ने पशुप्रेमी समूह के सदस्यों पर हमला किया था। पथराव में कार के शीशे टूट गए थे। फायरिंग की कोशिश भी की थी। इसके अलावा दूसरे चरण की बैठक शाम को भी हुई। इससमें भी संघ के एजेंडे के अनुसार कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:
CM भजनलाल शर्मा आएंगे अलवर , सरस डेयरी का करेंगे दौरा

Hindi News / Alwar / अलवर जिले में खुलेंगी नई गोशालाएं, गौ-हत्या पर लगेगी लगाम 

ट्रेंडिंग वीडियो