scriptRCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा, कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों पर फिरा पानी, बेंगलुरु टॉप पर काबिज | RCB vs KKR IPL 2025 Kolkata Knight Riders knocked out of Playoffs race after match against Royal Challengers Bengaluru washed out | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा, कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों पर फिरा पानी, बेंगलुरु टॉप पर काबिज

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2025 का 58वां मुकाबला बारिश से धुल गया। इसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

भारतMay 17, 2025 / 11:02 pm

satyabrat tripathi

RCB vs KKR

RCB vs KKR (Source- IPL 2025, ‘X’)

RCB vs KKR, IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते स्थगित रहे आईपीएल मुकाबले की वापसी में बारिश से खलल डाला। इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 58वां बेनतीजा रहा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस मुकाबले में बारिश ने शुरुआत से ही व्यवधान डाला। इसके चलते दोनों टीमों के बीच टॉस भी नहीं हो सका। आखिरकार अंपायरों ने भारतीय समयानुसार रात 10ः24 बजे मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

DC vs GT: पार्थिव पटेल ने की इस भारतीय खिलाड़ी की तारीफ, कहा-ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी महसूस…

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB टॉप पर

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला बारिश से रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए। ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 12 मैच में 8 जीत और 3 हार और एक अनिर्णित परिणाम के साथ 17 अंक लेकर टॉप पर काबिज है। हालाकि उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं हुई है, क्योंकि चार टीमों के पास अभी भी 17 या उससे अधिक अंक अर्जित करने का मौका है।
गुजरात टाइटंस 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक, पंजाब किंग्स 11 मैच में 7 जीत, तीन हार और एक मैच का कोई परिणाम निकलने के साथ 15 अंक, मुंबई इंडियंस 12 मैच में 7 जीत, 5 हार के साथ 14 अंक हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदें धुली

IPL 2025 का 58वा मुकाबला धुलने के साथ ही अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गईं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैच में 5 जीत, 6 हार और 2 मैच का परिणाम नहीं निकलने के साथ 12 अंक लेकर छठे पायदान पर है। इससे पहले मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भी मुकाबला रद्द रहा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा, कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदों पर फिरा पानी, बेंगलुरु टॉप पर काबिज

ट्रेंडिंग वीडियो