scriptमेगा हाईवे पर सुरक्षा के लिए लोहे की रेलिंग काटकर लोगों ने बनाए रास्ते, दे रहे है हादसे को न्यौता | Patrika News
अलवर

मेगा हाईवे पर सुरक्षा के लिए लोहे की रेलिंग काटकर लोगों ने बनाए रास्ते, दे रहे है हादसे को न्यौता

रीको क्षेत्र स्थित आरओबी एवं मेगा हाईवे के मध्य संकेतक बोर्ड नहीं, कभी भी हो सकता है हादसा

अलवरJan 01, 2025 / 11:09 pm

Ramkaran Katariya

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (0.29537037, 0.80972224);
modeInfo: ;
sceneMode: 8;
cct_value: 5100;
AI_Scene: (11, 0);
aec_lux: 149.0;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: 0;
weatherinfo: null;
temperature: 37;

राजगढ़. अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे मार्ग के मध्य रीको औद्योगिक क्षेत्र के रेलवे फाटक पर बने आरओबी के पास संकेतिक बोर्ड लगा नहीं होने व अवैध रूप से बनाए कटों से यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। इससे वाहन चालक परेशान हैं।
अशोक गोस्वामी, कमलेश सैनी, बनवारीलाल सैनी आदि ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र के रेलवे फाटक पर बनाए गए आरओबी एवं मेगा हाईवे के मध्य कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगाया। जिसके कारण बांदीकुई की ओर से आने वाले वाहन मेगा हाईवे को छोड़कर आरओबी पर होकर राजगढ़ कस्बे के मेला का चौराहा की ओर चले जाते हैं। बाद में उन्हें पता चलता है कि रास्ता भटक कर राजगढ़ कस्बे में आ गए। उसके बाद वाहन को स्टेशन मार्ग होते हुए अलवर की ओर ले जाते हैं। आरओबी व मेगा हाईवे के मध्य संकेतक बोर्ड नहीं होने से वाहनों के तेज गति में होने के दौरान कभी भी हादसा हो सकता हैं।
गति अवरोधक सड़क के मध्य

रीको औद्योगिक क्षेत्र में गति अवरोधक सड़क के मध्य बनाया गया है, लेकिन पटरी पर गति अवरोधक नहीं बना होने से वाहन को तेज गति से पटरी पर होकर निकाल रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। लोगों की मांग है कि संकेतिक बोर्ड लगाया जाएं, जिससे वाहन चालक मेगा हाईवे छोड़कर अन्य रास्ते पर नहीं जा पाए।
कट भी खतरनाक

मार्ग पर खतरनाक कट होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अलवर की ओर से आने वाले वाहन चालकों को मार्ग दिखाई नहीं देता हैं, जिसके कारण आरओबी पर होकर आने वाले वाहन से टक्कर हो सकती है। दूसरी ओर मेगा हाईवे स्थित टहला चौराहा से रीको औद्योगिक क्षेत्र के मध्य सड़क के दोनों ओर लगी लोहे की रेलिंग काटकर व सुरक्षा दीवार हटाकर लोगों ने व्यावसायिक दुकान एवं भवन बनाकर रास्ते बना रखे हैं। अवैध रूप से लगाए गए कट के चलते कभी भी हादसा हो सकता हैं। अनेक लोगों ने व्यावसायिक व अन्य भवन बनाकर उसके आगे सड़क की ओर मिट्टी का भरत भरकर लोहे की रेलिंग को काट दिया। सुरक्षा दीवार को भी हटाकर रास्ते बना लिए। उक्त लोग रास्ते को वाहनों सहित आवागमन के लिए उपयोग में लेना शुरू कर दिया हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।
यह बोले जानकार

कलक्टर से वार्ता की जाएगी

रीको क्षेत्र में मेगा हाईवे पर कोई संकेतिक बोर्ड नहीं है। खतरनाक पॉइन्ट है, जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है। इस सम्बन्ध में रिडकोर व पीडब्ल्यूडी को सूचित कर दिया। रेलवे विभाग का कहना है कि हमने आरओबी बना दिया। पीडब्ल्यूडी या रिडकोर संकेतिक बोर्ड लगाने का कार्य करें। आरओबी पर लाइट लगवाने के सम्बन्ध में कलक्टर से वार्ता की जाएगी।
गोपेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, राजगढ़़।

……….

संकेतिक बोर्ड लगाना जरूरी

रेलवे फाटक पर आरओबी बन गया, लेकिन रीको क्षेत्र में संकेतक बोर्ड नहीं होने से अलवर की ओर जाने वाले वाहन रास्ता भटक आरओबी पर होकर कस्बे में चले जाते हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। संकेतिक बोर्ड लगाया जाना जरूरी है।
प्रेमनाथ धामाणी, उद्योगपति।

…………..

कार्रवाई करनी चाहिए

रीको औद्योगिक क्षेत्र में संकेतक बोर्ड मेेगा हाईवे पर लगे हुए हैं। आरओबी वालों ने संकेतक बोर्ड नहीं लगाए होंगे। पेट्रोलिंग की टीम को भेजेंगे। संकेतिक बोर्ड नहीं है तो लगवा देंगे। मेगा हाईवे पर लोहे की रेलिंग काटकर एवं सुरक्षा दीवार हटाकर रास्ता बनाने के सम्बन्ध में पुलिस या नगरपालिका को कार्रवाई करनी चाहिए।
पंकज मुद्गल, रिडकोर, अलवर।

Hindi News / Alwar / मेगा हाईवे पर सुरक्षा के लिए लोहे की रेलिंग काटकर लोगों ने बनाए रास्ते, दे रहे है हादसे को न्यौता

ट्रेंडिंग वीडियो