scriptलो आ गई खुशखबरी… राजस्थान के 882 गांवों को मिलेगा चंबल का पानी, 16 मई को होंगे टेंडर | PKC-ERCP 882 villages of alwar Rajasthan will get Chambal water tenders will be issued on 16 May | Patrika News
अलवर

लो आ गई खुशखबरी… राजस्थान के 882 गांवों को मिलेगा चंबल का पानी, 16 मई को होंगे टेंडर

पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) के जरिए 822 गांवों के लोगों की प्यास बुझाने की तैयारी तेज हो गई है।

अलवरMay 02, 2025 / 12:19 pm

Lokendra Sainger

ALWAR NEWS

चंबल के पानी से 822 गांवों की बुझेगी प्यास

जितेंद्र चौधरी

पार्वती- कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) के जरिए अलवर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों की प्यास बुझाने की तैयारी तेज हो गई है। परियोजना के तहत अलवर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ के गांवों को दो जगहों से पानी मिलेगा। पुराने अलवर जिले के 16 में से 7 ब्लॉकों में पानी भरतपुर से 200 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचेगा। भरतपुर से आने वाले पानी के लिए 5,372 करोड़ रुपए के टेंडर हो चुके हैं। 2 व 3 जून को निविदा प्राप्त होगी। जांच होने के बाद इसका कार्य अक्टूबर महीने में शुरू होने की संभावना है। इस काम पूरा करने के लिए विभाग ने 3 साल का समय दिया है।
वहीं, खुर्रा-चैनपुरा (करौली) से पानी दूरी तय करके नहर के जरिए 9 ब्लॉकों में मिलेगा। इसके लिए 12 फरवरी को टेंडर होने थे, लेकिन तकनीकी समस्या आने की वजह से अब ये 3,446 करोड़ रुपए के टेंडर 16 मई को होंगे। इसका काम नवंबर तक शुरू होने की उमीद है। इसका पानी 150 किलोमीटर दूरी तय करके यहां पर पहुंचेगा। यह काम पूरा चार साल में होगा।

नहर और टनल के जरिए पहुंचेगा पानी

परियोजना का पानी कई रास्तों से होकर आएगा। इसमें सबसे ज्यादा समस्या पहाड़ी इलाकों में हैं। जहां पर नहर के जरिए पानी लाना आसान नहीं है, इसके लिए विभाग टनल के जरिए पानी लाएगा। बताया जा रहा है कि जहां-जहां पहाडी नहर के लिए अवरोध बन रही हैं। वहां पर टनल के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। नहर का निर्माण होने के बाद इसमें पानी छोड़कर जांचा जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 26 शहरों में बहेगी विकास की बहार! 18 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे ‘सैटेलाइट टाउन’

7 ब्लॉकों के गांव होंगे लाभांवित

भरतपुर के जरिए चंबल के पानी से अलवर के सात ब्लॉक बहरोड़, किशनगढ़बास, कोटकासिम, मुंडावर, नीमराणा, रामगढ़, तिजारा के 882 शहरी और ग्रामीण इलाकें के गांव लाभांवित होंगे। चंबल नहर के जरिए केवल पीने का पानी आएगा। चैनपुरा से नहर के पानी का उपयोग पीने और खेती के लिए हो सकेगा। गांवों में टंकियों के निर्माण सहित विभाग कई तैयारियों में जुटा हुआ है।
अलवर से खुर्रा- चैनपुरा (करौली) की दूरी- 150 किलोमीटर

धमरेड़ बांध से नटनी के बारां तक- 45 से 50 किलोमीटर

नटनी के बारां से जयसमंद बांध- 12 किलोमीटर

नटनी के बारां से लेकर रूपारेल सहित घाट बांध- 40 किलोमीटर
चंबल परियोजना(भरतपुर) की दूरी- 200 किलोमीटर

अलवर को चंबल परियोजना के जरिए 9 ब्लॉकों के 882 गांवों को लाभ मिलेगा। इसके टेंडर हो गए हैं। अक्टूबर तक इसका काम शुरू हो जाएगा।
हरीकिशन अग्रवाल, एसई पीएचडी परियोजनव वृत, भरतपुर।

Hindi News / Alwar / लो आ गई खुशखबरी… राजस्थान के 882 गांवों को मिलेगा चंबल का पानी, 16 मई को होंगे टेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो