पेयजल आपूर्ति को लेकर मंत्री कन्हैया लाल ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री कन्हैया लाल ने शनिवार को अलवर मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अलवर एवं नवगठित खैरथल-तिजारा जिलों की विभागीय समीक्षा बैठक ली।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री कन्हैया लाल ने शनिवार को अलवर मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अलवर एवं नवगठित खैरथल-तिजारा जिलों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में पेयजल आपूर्ति की स्थिति, जल संकट से निपटने की नीतियों और चल रही पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
मंत्री कन्हैया लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीष्म काल में जल संकट की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समय पर और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से गर्मी के मौसम में प्रभावित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री संजय शर्मा, अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला, खैरथल-तिजारा जिला प्रशासन के अधिकारी, पीएचईडी और भू-जल विभाग के इंजीनियर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/health-news/respiratory-diseases-are-spreading-from-pigeons-experts-said-cobwebs-can-form-in-the-lungs-19571282" target="_blank" rel="noopener">कबूतरों से फैल रही सांस की बीमारी, एक्सपर्ट्स ने बताया… फेफड़ों में बन सकते हैं जाले
Hindi News / Alwar / पेयजल आपूर्ति को लेकर मंत्री कन्हैया लाल ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश