राहुल गांधी का अंबेडकर जयंती पर अलवर दौरा क्यों हुआ स्थगित? सामने आई ये वजह
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सोमवार को अंबेडकर जयंती पर अलवर आने का कार्यक्रम महज सवा दो घंटे में ही स्थगित हो गया। जानें क्यों
अलवर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का सोमवार को अंबेडकर जयंती पर अलवर आने का कार्यक्रम महज सवा दो घंटे में ही स्थगित हो गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पास शाम सवा चार बजे मैसेज आया कि राहुल गांधी अलवर आएंगे और अंबेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और शालीमार में राम मंदिर भी जाएंगे, जहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जाने के बाद पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने गंगाजल छिड़का था। मगर सवा छह बजे फिर मैसेज आया कि कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद में सोमवार को अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से उनका दौरा स्थगित हुआ है। एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह भी अलवर में नहीं है और उनका सोमवार तक अलवर पहुंचना भी मुश्किल था, यह भी दौरा स्थगित करने की एक वजह मानी जा रही है।
यह वीडियो भी देखें
हालांकि कुछ नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के आने की सूचना टीकाराम जूली को ही दी गई थी। अन्य वरिष्ठ नेताओं का अलवर आकर राहुल के साथ कार्यक्रमों में शामिल होने की कोई सूचना नहीं थी, लेकिन संसद में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के कारण इसे स्थगित किया गया है। हालांकि राहुल का अलवर आने का नया शेड्यूल जल्द जारी हो सकता है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली 6 अप्रेल को अपना घर शालीमार में रामलला मंदिर गए थे। इसके अगले दिन पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा मंदिर पहुंचे और यहां गंगाजल छिड़का। यही नहीं आहूजा ने यह भी बयान दिया कि रामनवमी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कांग्रेसियों को भी बुलाया गया, जिससे मंदिर अपवित्र हो गया। मैंने गंगाजल छिड़क कर पवित्र किया है। इसके बाद अहमदाबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने इसकी आलोचना की। पूरे प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन भी हुए थे। भाजपा ने आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया था।