2005 में खत्म हो गए थे बाघ
गौरतलब है कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में साल 2005 में बाघों की संख्या जीरो हो गई थी। वन विभाग के आंकड़ों की मानें तो यहां बीमारी और शिकारियों के कारण टाइगर खत्म हुए थे। ऐसे में साल 2008 में फिर से सरिस्का में टाइगर बसाने की कवायद शुरू की गई। साथ ही शिकारियों पर भी वन विभाग ने काफी हद तक नकेल कसी। जिसका नजीता भी अच्छा निकलकर सामने आया और अब यहां कुल 43 टाइगर हैं।यह भी पढ़ें:
जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया शहर का दौरा, साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश