scriptपहलगाम आतंकी हमले पर अलवर में बोले सिक्किम राज्यपाल, कहा- ‘एक भी बूंद पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान’ | Sikkim Governor om Mathur spoke in Alwar on Pahalgam terrorist attack | Patrika News
अलवर

पहलगाम आतंकी हमले पर अलवर में बोले सिक्किम राज्यपाल, कहा- ‘एक भी बूंद पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान’

सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने अलवर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बयान दिया है।

अलवरApr 28, 2025 / 09:11 am

Lokendra Sainger

om mathur

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अलवर में बोले सिक्किम राज्यपाल ओम माथुर

सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने रविवार को प्रताप ऑडिटोरियम में हुए अभिनंदन समारोह में शिरकत की। साथ ही उन्होंने वी शक्ति ट्रस्ट की ओर से ई गुरुकुल-डिजिटल लाइब्रेरी कार्यक्रम के अंतर्गत 101 पुस्तकालयों की संकल्पना और दो ज्ञान वाहन (मोबाइल ई-लाइब्रेरी) का लोकार्पण किया।

संबंधित खबरें

इस दौरान उन्होंने कहा कि डोकलाम की चर्चा होती है तो कहा जाता है कि चीन ने हमारी जमीन दबा ली, लेकिन मैं कई जगह घूमकर आया हूं। एक इंच भी जमीन नहीं दबाई। राज्यपाल माथुर बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें

जयपुर में कांग्रेस ‘संविधान बचाओ रैली’ आज, संगठन की मजबूती पर खरगे सहित कई बड़े नेता करेंगे संवाद

उन्होंने कहा कि 1962 में हम चीन से हारे थे। तब चीन हमारी जमीन में घुस गया था। उस समय दिल्ली में कमजोर नेता था, इसलिए जमीन दबा दी। अब नहीं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि बदला लिया जाएगा। आने वाले दिनों में पाकिस्तान में एक बूंद पानी नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा के सीएम बनने से अब कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा सहित कई नेता मौजूद थे।

Hindi News / Alwar / पहलगाम आतंकी हमले पर अलवर में बोले सिक्किम राज्यपाल, कहा- ‘एक भी बूंद पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान’

ट्रेंडिंग वीडियो