ओवैसी ने आफरीदी को ‘जोकर’ कहा
शाहिद आफरीदी ने पहलगाम हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भारतीय सेना अपने नागरिकों की रक्षा करने में असफल रही है। इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क उठे और आफरीदी को ‘जोकर’ कहकर संबोधित किया। ओवैसी ने कहा, “उस जोकर का नाम मत लो।” इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली एफएटीएफ (FATF) की काली सूची में डालने की मांग भी की। शाहिद आफरीदी विवादित बयान
गौरतलब है कि
शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी समाचार चैनल ‘समा टीवी’ से बातचीत में कहा था, “अगर भारत में कोई पटाखा भी फूटता है तो उसका दोष पाकिस्तान पर मढ़ दिया जाता है। कश्मीर में आपके पास आठ लाख सैनिक हैं, फिर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इसका मतलब है कि आप अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हैं। आप लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रहे हैं।”
अफरीदी ने भारतीय सेना पर उठाए सवाल
आफरीदी ने आगे कहा था, “यह बेहद हैरान करने वाला है कि हमले के महज एक घंटे के भीतर भारतीय मीडिया ने इसे बॉलीवुड स्टाइल में प्रस्तुत करना शुरू कर दिया। भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाइए। सोचिए, वे खुद को कितना शिक्षित कहते हैं, लेकिन जैसे ही कुछ होता है, वे बिना किसी जांच के सीधे पाकिस्तान को दोषी ठहरा देते हैं। भारत के लिए खेलने वाले दो बड़े क्रिकेटर भी ऐसा कर रहे हैं, जो कभी एंबेसडर और प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं।”