भीषण गर्मी में बढ़ी मुसीबत
भीषण गर्मी और तपती धरती के बीच पांडुपोल हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी हुई। आसमान से बरसती आग और नीचे से तपती सड़क के बावजूद, उन्हें मंदिर तक पहुंचने की अनुमति नहीं मिली और उन्हें वापस लौटना पड़ा।विरोध और आश्वासन का उल्लंघन
भारतीय किसान यूनियन के पूर्व में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान सरिस्का प्रशासन ने इस गेट को खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन वादे पर अमल नहीं किया गया। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है।भक्तों की पीड़ा और आरोप
पांडुपोल हनुमान जी के भक्त गोविंद जोशी ने बताया कि सरिस्का गेट, टहला गेट और सिलीबेरी गेट सहित कई स्थानों से मोटरसाइकिल पर श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि महाभारत कालीन इस मंदिर के सभी रास्ते पहले खुले हुए थे, लेकिन अब अधिकारी अपनी मनमर्जी से इन्हें बंद कर रहे हैं।आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस गेट को खोलने पर विचार-विमर्श कर जल्द से जल्द प्रयास नहीं करती है, तो एक बड़ा आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। उनका आरोप है कि सरिस्का प्रशासन श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है।गर्मी का कहर, लू से जनजीवन प्रभावित… 22 मई से बारिश की संभावना