मार्ग परिवर्तित रेल सेवा (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 20487, बाड़मेर-दिल्ली 8 मई तक बाड़मेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग फुलेरा रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाड़मेर 9 मई तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।कई गाड़ियों में बढ़ाए अस्थाई डिब्बे
गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर में अजमेर से 2 से 30 अप्रेल तक तथा अमृतसर से एक मई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 अप्रेल तक तथा अमृतसर से एक मई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।गाड़ी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय- जयपुर डबल डेकर में 1 से 30 अप्रेल 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 09635 / 09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर में 1 से 30 अप्रेल तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
मां की मौत के बाद बेटे ने उसे जिंदा करने के लिए किया ऐसा काम… पूरे कस्बे में होने लगी चर्चा