घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत
टीम ने मोहल्ले के लोगों से बातचीत की तथा पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र में घूमकर टाइमर के पगमार्क जांचे, लेकिन उन्हें पगमार्क नहीं मिले। इसके बाद टीम ने मोहल्ले के लोगों को शाम ढलते ही अपने घरों में दरवाजे बंद रखने तथा घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी। उधर, वन विभाग के रेंजर शंकर सिंह का कहना है कि पहाड़गंज मोहल्ले में टाइगर का मूवमेंट नहीं है। टीम ने वहां पहुंचकर जांच की, लेकिन कोई पगमार्क नहीं मिले। फिर भी टीम पूरी निगरानी रख रही है।
शावकों की अठखेलियां देखने छतों पर चढ़े लोग
मोहल्ले वासी हरिप्रसाद, विक्रांत, मंगतूराम मीणा, मदनलाल शर्मा, जगदीश सिंह, कृष्णा देवी व शीला देवी ने बताया कि तीन-चार दिन पहले शाम को पहाड़ी पर टाइगर के दो शावक आपस में खेल रहे थे, जिन्हें देखने मोहल्ले के लोग छतों पर चढ़ गए। मंगतूराम ने दावा किया कि पैंथर नहीं बल्कि टाइगर का मूवमेंट है। उन्होंने खुद टाइगर को देखा है।
पहाड़ी पर बसे घरों पर हो सकती है कार्रवाई
पहाड़गंज मोहल्ले में पहाड़ी पर कई लोगों ने कब्जे कर लिए हैं और मकान बनाकर रह रहे हैं। टाइगर के मूवमेंट की सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम वहां पहुंची। टीम ने पहाड़ी पर अवैध रूप से बसे लोगों को यहां से मकान खाली करने के लिए भी कहा।