जब तक पेड़ पर लटक रहे बघेरे की मौत हो चुकी थी। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा मृत ढाई वर्षीय बघेरे को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय थानागाजी पहुंचे। जहां उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बघेरे का चिकित्सा दल से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/state-news/alwar-news-nursing-staff-died-tragically-due-to-electric-shock-in-hospital-19603673" target="_blank" rel="noopener">Alwar News: अस्पताल में करंट लगने से नर्सिंग स्टाफ की दर्दनाक मौत