बीस बीघा आम के बाघों में नुकसान थानागाजी. क्षेत्र में शनिवार रात्रि करीब ढाई बजे अचानक अंधड़ के साथ करीब आधा घंटे तक बारिश हुई। इससे कई जगहों पर नुकसान हुआ है। विशेषकर आम के बगीचों में अंधड़ से कैरी झडऩे से पेड़ों के नीचे ढेर लग गया। थानागाजी सहित हरनेर, हिंसला, मानकोट, भांगड़ोली आदि आसपास गांवों में आधे घण्टे तक अच्छी बारिश हुई। बारिश से कई दिनों से पड़ रही गर्मी से राहत मिली। सूरतगढ़ में करीब 15 से 20 बीघा में लगे आम के बागों में आंधी व बारिश से भारी नुकसान हुआ है। अंधड़ से आमों के पेड़ों की डालियां टूट गई। सुबह बागवान ओने पौने दामों में बेचते नजर आए।
बारिश के बाद खेतों में चले ट्रैक्टर मालाखेड़ा. क्षेत्र में शनिवार रात अंधड़ और बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली। क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में अंधड़ में विधवा प्रेमदेवी के घर की टीन उड़ गई, जिससे करीब 50 हजार का नुकसान हो गया। अंधड़ व बारिश से पशुओं के लिए बोई गई ज्वार की फसल भी पसर गई। भूगोर बाइपास से स्टेट हाईवे 25, बीजवाड़ नरूका से श्याम गंगा की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे 44 पर भी सडक़ के दोनों ओर पानी जमा भर गया। अंधड़ से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रही। कई जगह तार लटकने के कारण लोग परेशान रहे। सुबह बिजली कर्मचारियों के आने पर लाइन को दुरुस्त किया। तेज बारिश होने के बाद किसान वर्ग ने रविवार को खेतों की जुताई भी की।
पिनान. क्षेत्र में अंधड़ के साथ आई बारिश से ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई। बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सडक़ पर जगह.जगह पानी भर गया। कई जगहों पर नालियों का निर्माण नहीं होने से कचरा सडक़ों पर जमा हो गया। पानी भरने से वाहन रेंगते नजर आए।
सकट. क्षेत्र में 15 मिनट तक झमाझम बारिश हुई, जिससे पानी सडक़ों पर बह निकला। मौसम भी सुहाना हो गया। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली रविवार को क्षेत्र में दिनभर धूप रहने से उमस भरी गर्मी रही।