सदर थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि युवती अभी 20 वर्ष की है। जिस समय बलात्कार हुआ, उस समय वह नाबलिग थी और उसकी उम्र महज 17 साल थी। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि तीन साल पहले वह बीए प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रही थी। तभी अरबाज पुत्र आमीन उसका पीछा करता था। उसने कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माना।
ढाई साल पहले अरबाज ने मना करने के बाद भी अपने जन्मदिन पर जबर्दस्ती कोल्ड ड्रिंक पिला दी। उसमें नशे की दवा थी, जिससे वह बेहोश हो गई। अरबाज उसे सीपी मॉल की तीसरी मंजिल पर बने कैफे में ले गया और बलात्कार किया। उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। जब वह होश में आई तो डराया-धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। उसने यह फोटो-वीडियो दिखाकर कई बार बलात्कार किया।
14 मई को फिर मारपीट व बलात्कार
युवती ने बताया कि 14 मई (बुधवार) को 2 बजे वह बीए फाइनल ईयर का पेपर देकर आई तो अरबाज कॉलेज के बाहर ही खड़ा था। उसने कैफे जाने की बात की। नहीं गई तो मारपीट कर जबर्दस्ती ले गया और बलात्कार किया। युवती ने उसे धमकी दी कि यह सारी बात वह घर पर बताएगी। रात 8 बजे अरबाज वहां भी पहुंच गया, जहां युवती काम करती है। उसने युवती को धमकाया कि किसी को बताया तो उसे व परिवार को जान से मार दूंगा। एफआईआर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।