अंबिकापुर. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत हाथी नाला थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम 7 बजे के्रटा कार व टे्रलर में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार प्रधान आरक्षक समेत 6 लोगों (6 died in car accident) की मौत हो गई। इनमें पैदल जा रहा एक ट्रक चालक व ट्रेलर चालक भी शािमल हैं। हादसे में कार सवार महिला, मासूम बच्ची समेत 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ में नहाने जा रहे थे। सभी रामानुजगंज के निवासी बताए जा रहे हैं।
रामानुजगंज से रविवार की शाम के्रटा कार क्रमांक सीजी 15 ईबी-4141 में सवार होकर 7 लोग प्रयागराज महाकुंभ जाने निकले थे। वे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में शाम करीब 7 बजे (6 died in car accident) पहुंचे थे।
इसी दौरान सामने से डिवाइडर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार बलरामपुर जिले के करौंधा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा पिता ओमप्रकाश मिश्रा 45 वर्ष समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत (6 died in car accident) हो गई।
जबकि ट्रेलर से कुचलकर पैदल चाय पीकर लौट रहे ट्रक चालक यूपी मिर्जापुर निवासी उमाशंकर पटेल व ट्रेलर चालक की भी मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई। जबकि कार सवार प्रधान आरक्षक की पत्नी समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर एक घर से टकराकर रुक गया।
मृतकों में कार सवार रामानुजगंज निवासी प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, सनाउल्ला खलीफा व ट्रक चालक उमाशंकर पटेल शामिल हैं। वहीं हादसे में मृत कार सवार 2 लोगों (6 died in car accident) तथा ट्रेलर चालक के नाम का पता नहीं चल सका है। घायलों में प्रधान आरक्षक की पत्नी उषा मिश्रा 38 वर्ष समेत 2 अन्य शामिल हैं।
हादसे (6 died in car accident) की सूचना मिलते ही हाथी नाला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वाहन से निकालने का काम शुरु किया। बताया जा रहा है कि शवों की स्थिति ऐसी हो गई है कि गैसकटर का सहारा लेना पड़ा। शवों को स्थानीय अस्पताल में रखवाया गया है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।
Hindi News / Ambikapur / 6 died in car accident: प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 4 श्रद्धालुओं समेत 6 की मौत, 3 गंभीर, ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर