अंबिकापुर। शहर के कपड़ा कारोबारी व सप्लायर फर्म के संचालक भाइयों के निवास पर शनिवार की अल सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम (ACB-EOW raid) ने संयुक्त रूप से छापा मारा था। घंटों चली कार्रवाई के बाद टीम ने 19 लाख रुपए नकद और ठेके के दस्तावेज जब्त किए हैं। कारोबारी भाइयों पर डीएमएफ मद से करोड़ों रुपए की सप्लाई में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ इस मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज है।
शहर के सेठ बसंत लाल मार्ग निवासी अशोक व मुकेश अग्रवाल भाई हैं। दोनों कपड़े के थोक कारोबारी हैं। इनका सप्लायर फर्म धजाराम- अशोक कुमार अग्रवाल के नाम से है। इन पर डीएमएफ मद से करोड़ों रुपए की सप्लाई में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ डीएमएफ घोटाले (ACB-EOW raid) में एफआईआर भी दर्ज है।
Businessman brothers house इसके पूर्व ईडी (ACB-EOW raid) की टीम कारोबारी भाइयों के घर छापा मार चुकी है। शनिवार की सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने इनके घर पर छापा मारा था। छापेमारी की कार्रवाई लगभग 9 घंटे तक चली। एसीबी के सीडीपी प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि कारोबारी फर्म के संचालकों के घर से 19 लाख 1 हजार रुपए नकद और ठेके के दस्तावेज बड़ी संख्या में जब्त किए गए हैं।
फर्म द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में सप्लाई की गई थी। इनमें महिला और बाल विकास और आदिम जाति कल्याण विभाग शामिल हैं। कारोबारी फर्म के संचालक अशोक अग्रवाल का नाम डीएमफ घोटाले (ACB-EOW raid) की जांच में सामने आया था। उसका नाम डीएमफ घोटाले की एफआईआर में भी है।
ACB vehicle डीएमफ घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पहले छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए थे। इसके बाद यह दूसरी बार छापेमारी की कार्रवाई हुई है। कार्रवाई से अवैध कारोबारियों के बीच जहां एक ओर हडक़ंप है, वहीं कपड़ा कारोबारी के घर दूसरी बार छापे की कार्रवाई से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पूर्व में ईडी की टीम छापेमारी कर कई दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। इस दौरान ईडी द्वारा कारोबारी को हिरासत में भी लेने की बात सामने आई थी।
शनिवार को एसीबी व ईओडब्लू (ACB-EOW raid) की टीम ने प्रदेश में शराब घोटाला व डीएमफ घोटाले के मामले में 5 शहरों में छापेमारी की। अंबिकापुर में एसीबी व ईओडब्लू अधिकारियों की टीम ने कपड़ा कारोबारी और सप्लायर फर्म धजाराम-अशोक कुमार के संचालक मुकेश अग्रवाल व अशोक अग्रवाल के ब्रम्हरोड स्थित आवास पर पहुंच कर छापा मारा। तडक़े पहुंची टीम ने घर में सो रहे सदस्यों को उठाया और जांच शुरू की। जांच दोपहर 3 बजे तक चली।
Hindi News / Ambikapur / ACB-EOW raid: कारोबारी भाइयों के घर से 19 लाख नकद और कई दस्तावेज जब्त, ACB-EOW की टीम ने मारा था छापा