scriptAdulterated liquor: शासकीय दुकान में बेची जा रही थी मिलावटी शराब, मिलीं खाली बोतलें, ढक्कन व रेपर, 4 कर्मचारी गिरफ्तार | Adulterated liquor was being sold in a government shop | Patrika News
अंबिकापुर

Adulterated liquor: शासकीय दुकान में बेची जा रही थी मिलावटी शराब, मिलीं खाली बोतलें, ढक्कन व रेपर, 4 कर्मचारी गिरफ्तार

Adulterated liquor: शासकीय विदेशी मदिरा दुकान के कर्मचारियों द्वारा किराए के मकान में की जा रही थी मिलावट, संभागीय आबकारी उडऩदस्ता की टीम ने मारा छापा, चारों को भेजा गया जेल

अंबिकापुरJan 04, 2025 / 08:50 pm

rampravesh vishwakarma

Adulterated liquor

4 employees arrested of Government liquor shop

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में शासकीय विदेशी मदिरा दुकान के कर्मचारियों द्वारा शराब में मिलावटी का काम किया जा रहा था। मामले में संभागीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शराब दुकान से कुछ दूरी पर किराए के मकान में मिलाटवी (Adulterated liquor) का काम करते थे। टीम ने 52.375 लीटर मिलावटी शराब जब्त किया है। इसके अलावा टीम ने शराब की खाली बोतलें, ढक्कन, रेपर जब्त किया है। आबकारी टीम ने चारों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल को प्रतापपुर में मिलावटी शराब (Adulterated liquor) बेचे जाने की सूचना मिली थी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उडऩ दस्ता टीम ने सूरजपुर की आबकारी टीम के साथ विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में दबिश दी।
Adulterated liquor
Excise department seized Adulterated liquor
दुकान पहुंचे पर सुपरवाइजर अंशु सोनी, सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार एवं मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार उपस्थित मिले। दुकान की जांच करने पर 31 नग पानी की बोतलों में अंग्रेजी शराब को कटिंग कर (बोतलों से निकालकर) रखा गया था।
दुकान से 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चौलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी शराब तथा 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में मिलावटी शराब (Adulterated liquor) जब्त की गई।

यह भी पढ़ें

Fire in shop: Video: आधी रात पुलिस ने किया फोन, कहा- आपके दुकान में आग लगी है, पहुंची तो लाखों का सामान हो गया था स्वाहा

किराए के मकान में करते थे मिलावटी का काम

कर्मचारियों ने शराब में मिलावटी (Adulterated liquor) करने के लिए शराब दुकान से करीब 3 किमी दूर पर किराए के मकान ले रखा था। टीम ने तलाशी ली तो वहां लगभग 200 खाली बोतलें, 250 लेवल रैपर, तीन हजार से अधिक ढक्कन मिले हैं। मिलावटी शराब, खाली बोतलें, ढक्कन एवं रैपर को जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

Surajpur crime: धान संग्रहण केंद्र में मारपीट मामला: गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की रायपुर के अस्पताल में मौत

Adulterated liquor: आरोपी गए जेल

टीम ने सुपरवाइजर अंशु सोनी, सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार एवं मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार के खिलाफ धारा 34 (2) 38 (क) का 39 (ग) एवं 59 (क) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को शुक्रवार को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया। कार्रवाई (Adulterated liquor) में जिला सूरजपुर के आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा भी शामिल थे।

Hindi News / Ambikapur / Adulterated liquor: शासकीय दुकान में बेची जा रही थी मिलावटी शराब, मिलीं खाली बोतलें, ढक्कन व रेपर, 4 कर्मचारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो