scriptAmbikapur Congress: टीएस की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षद दल के नेता चुने गए शफी अहमद, लगातार 6 बार से हैं पार्षद | Ambikapur Congress: Shafi Ahmed elected as the leader of Congress councillor group | Patrika News
अंबिकापुर

Ambikapur Congress: टीएस की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षद दल के नेता चुने गए शफी अहमद, लगातार 6 बार से हैं पार्षद

Ambikapur Congress: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं शफी अहमद, नगर निगम में 10 साल बाद विपक्ष की भूमिका में होगी कांग्रेस

अंबिकापुरFeb 16, 2025 / 06:54 pm

rampravesh vishwakarma

Ambikapur Congress: टीएस की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षद दल के नेता चुने गए शफी अहमद, लगातार 6 बार से हैं पार्षद

Congress Councilor group leader

अम्बिकापुर। नगर निगम अंबिकापुर (Ambikapur Congress) में 10 साल बाद भाजपा मेयर समेत पार्षद का चुनाव जीतकर बहुमत में आई है। इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छठवीं बार के पार्षद शफी अहमद को कांग्रेस पार्षद दल का नेता चुना गया है। शफी अहमद नगर निगम में तीसरी बार नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की उपस्थिति में कांग्रेस के निर्वाचित पार्षदों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा हमें जनादेश विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए मिला है। शफी अहमद इससे पहले दो कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष (Ambikapur Congress) की भूमिका सफलतापूर्वक निभा चुके हंै। उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।
उन्होंने निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और कहा कि विपरीत परिस्थिति में जीतकर आए पार्षदों की जिम्मेदारी जनता के प्रति और भी ज्यादा हो जाती है।

बैठक में जिला पंचायत (Ambikapur Congress) के निवर्तमान उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जेपी श्रीवास्तव, हेमन्त तिवारी, संजय विश्वकर्मा और सभी निर्वाचित कांग्रेसी पार्षदगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

Hostage and beaten: युवक बोला- 40 हजार रुपए चोरी का आरोप लगाकर मुझे बनाया बंधक, फिर बंद कमरे में डंडे से की पिटाई

लगातार 6 बार जीत चुके हैं पार्षद का चुनाव

गौरतलब है कि शफी अहमद छठवीं बार के पार्षद हैं। पहली बार वे निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। दूसरी बार महामाया वार्ड से उन्हें अम्बिकापुर में दूसरी बड़ी जीत (Ambikapur Congress) हासिल हुई थी। 4 बार से शफी अम्बिकापुर नगर निगम में सर्वाधिक मतों से जीतते आए हैं। वे निगम में सभापति और लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Nikay Chunav Results 2025: 11 हजार 63 वोट से जीत दर्ज कर मंजूषा भगत बनीं महापौर, जानिए निगम के 48 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों को कितने मिले वोट

Ambikapur Congress: हसन होंगे कांग्रेस में शामिल

रफी अहमद किदवई वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शहर में दूसरी बड़ी जीत हासिल करने वाले हसन खान कांग्रेस में शामिल होंगे। इस वार्ड से कांग्रेस (Ambikapur Congress) ने किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था। ऐसे में उन्हें कांग्रेस में लेने में कोई अड़चन नहीं है। इस आशय प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किया गया है।

Hindi News / Ambikapur / Ambikapur Congress: टीएस की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षद दल के नेता चुने गए शफी अहमद, लगातार 6 बार से हैं पार्षद

ट्रेंडिंग वीडियो