बतौली. सरगुजा जिले के बतौली में एनएच 43 पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक सवार 2 किशोरों को टक्कर मार दी। टक्कर (Car-bike accident) से एक किशोर उछलकर वहां से गुजर रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे में बाइक में आग लग जाने से वह जलकर खाक हो गई, जबकि एयरबैग खुल जाने से इनोवा सवार लोग बच गए।
Minor boy crushed by truck जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र के लोग अपने परिचित के पंच चुनाव में जीत हासिल होने पर इनोवा वाहन से लमगांव स्थित मंदिर आए थे। यहां से पूजा करने के बाद देर शाम को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 43 पर बतौली में होंडा शो रूम के पास इनोवा चालक ने बाइक सवार ग्राम गहिला निवासी 2 किशोरों को टक्कर (Car-bike accident) मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि एक किशोर उछलकर गिरा और वहां से गुजर रहे ट्रक (Car-bike accident) के पहिए के नीचे आ गया। हादसे में कुचलकर उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। इधर एयरबैग खुल जाने से इनोवा (Car-bike accident) सवार लोगों की जान बच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।
Fire in bike after accident पुलिस ने घायल किशोर को शांतिपारा अस्पताल भेजा, यहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक व घायल ग्राम गहिला के निवासी हैं। बुधवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।
Hindi News / Ambikapur / Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक