शहर के सुभाषनगर निवासी 12 वर्षीय बालिका होली क्रॉस स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है। वह मंगलवार को स्कूल गई थी। दोपहर करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति छात्रा को स्कूल से लेने (Attempt to kidnap) आया। उसने स्कूल के गेट पर छात्रा का नाम लिखकर पर्ची भेजा था।
उसने स्कूल प्रबंधन को बताया कि छात्रा का वह चाचा हूं, उसकी तबियत खराब है इसलिए वह उसे लेने आया है। स्कूल के शिक्षक द्वारा क्लास रूम में छात्रा (Attempt to kidnap) को इसकी जानकारी दी गई। इस पर छात्रा ने कहा कि उसका कोई चाचा नहीं है और वह भी बीमार भी नहीं है। फिर छात्रा स्कूल से जाने को तैयार नहीं हुई।
यह भी पढ़ें
CG Election 2025: भाजपा-कांग्रेस ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, फिर मेयर व 48 पार्षदों ने दाखिल किया नामांकन
स्कूल के पास छिपकर करता रहा इंतजार
छात्रा जब स्कूल से जाने को तैयार नहीं हुई तो बदमाश युवक स्कूल के पास ही छिपकर छुट्टी होने का इंतजार करता रहा। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो छात्रा बाहर निकलकर घर जाने के लिए वैन में बैठने लगी। इस दौरान अचानक युवक ने छात्रा को अपनी ओर खींचते हुए उसका मुंह बंद (Attempt to kidnap) कर दिया। छात्रा उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी। छात्रा का विरोध को देखकर आस-पास के सीनियर छात्रों ने बीच-बचाव किया। सीनियर छात्रों के पहुंचने के बाद बदमाश छात्रा को छोडक़र फरार हो गया।
यह भी पढ़ें