scriptAxe attack: गहरी नींद से चाचा को जगाना भतीजे को पड़ गया महंगा, पीठ पर टांगी से किया जानलेवा हमला | Axe attack: axe attack on nephew | Patrika News
अंबिकापुर

Axe attack: गहरी नींद से चाचा को जगाना भतीजे को पड़ गया महंगा, पीठ पर टांगी से किया जानलेवा हमला

Axe attack: घायल के मामा के घर सो रहा था चाचा, भतीजे ने उसे जगा दिया तो नाराज होकर की गाली-गलौज, फिर घर से टांगी लेकर आया और भतीजे पर कर दिया हमला

अंबिकापुरApr 12, 2025 / 05:02 pm

rampravesh vishwakarma

Axe attack: गहरी नींद से चाचा को जगाना भतीजे को पड़ गया महंगा, पीठ पर टांगी से किया जानलेवा हमला

Demo pic

अंबिकापुर. शराब पीकर सो रहे चाचा की नींद में खलल डालना एक युवक को महंगा पड़ गया। नाराज चाचा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर चला गया। फिर टांगी (Axe attack) लेकर आया और मामा के कुएं के पास बैठे भतीजे के पीठ पर प्रहार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें

सूरजपुर जिले के रमकोला थाना अंतर्गत ग्राम करवां सेमरियापारा निवासी देवशरण पण्डो अपने चाचा के खिलाफ जानलेवा प्रहार (Axe attack) करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि 7 अप्रैल को गांव में उसके मामा राजेन्दर पण्डो के घर चाचा विनय पण्डो शराब पीकर सोया था। दोपहर करीब 3 बजे उसने चाचा को उठाया और घर चलने के लिए कहा।
नींद से जगाने पर चाचा नाराज हो गया और कहा कि मुझे क्यों उठाए? यह कहकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी (Axe attack) दी और अपने घर चला गया।

उसने बताया कि जब वह मामा के कुआं के पास मनोज पण्डो एवं सुखराम पण्डो के साथ बैठा था तो चाचा टांगी लेकर वहां पहुंचा और अचानक उसकी बायीं ओर पीठ पर प्रहार (Axe attack) कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। शोर मचाने पर उसके जीजा मोहन एवं अन्य लोग पहुंचे और इलाज कराने के लिए ओडग़ी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

Application for marriage: सुशासन तिहार: 46 साल के व्यक्ति ने लिखा- अच्छी लडक़ी देखकर मेरी शादी करा दीजिए

Axe attack: रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की दी धमकी

प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती किया गया था। वहां से डिस्चार्ज होने पर 8 अप्रैल को वह घर आया तो आरोपी चाचा उसे थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारकर (Axe attack) खत्म करने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत होकर उसने घटना की रिपोर्ट रमकोला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Axe attack: गहरी नींद से चाचा को जगाना भतीजे को पड़ गया महंगा, पीठ पर टांगी से किया जानलेवा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो