scriptBeaten during voting: पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान सरपंच प्रत्याशियों में मारपीट, महिला घायल, फर्जी मतदान को लेकर भी 2 पक्षों में मारपीट | Beaten during voting: During voting fight in Sarpanch candidates | Patrika News
अंबिकापुर

Beaten during voting: पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान सरपंच प्रत्याशियों में मारपीट, महिला घायल, फर्जी मतदान को लेकर भी 2 पक्षों में मारपीट

Beaten during voting: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान सरगुजा जिले के मेंड्राकला व सूरजपुर जिले के महावीरपुर में हुई मारपीट की घटना

अंबिकापुरFeb 17, 2025 / 08:44 pm

rampravesh vishwakarma

Beaten during voting: पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान सरपंच प्रत्याशियों में मारपीट, महिला घायल, फर्जी मतदान को लेकर भी 2 पक्षों में मारपीट

Injured people

अंबिकापुर/बिश्रामपुर। सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Beaten during voting) के प्रथम चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। पहली घटना में मेंड्राकला में वोटिंग के दौरान सरपंच प्रत्याशियों के बीच मारपीट हो गई। वहीं दूसरी घटना में सूरजपुर जिले के महावीरपुर में फर्जी मतदान को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ही मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम मेंड्राकला स्थित बूथ क्रमांक 106 पर मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे सरपंच पद के प्रत्याशी आपस में भिड़़ (Beaten during voting) गए। इस दौरान एक महिला प्रत्याशी को सिर में चोट आई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल महिला प्रत्याशी सरोज मिंज ने पुरूष सरपंच पद के प्रत्याशी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में अब तक एफआईआर नहीं हुई है।

a भी पढ़ें: Big fraud: Video: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी समेत 4 लोगों पर युवक ने लगाया 35 लाख की ठगी का आरोप, किया थाने का घेराव

Beaten during voting: फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के प्राथमिक शाला महावीरपुर के पोलिंग बूथ क्रमांक 166 में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट (Beaten during voting) की घटना के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई। इस मामले में पुलिस ने तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की है।
पहली एफआईआर महावीरपुर के विनय गुप्ता ने दर्ज कराई है। इसमें पुलिस ने मेहरुद्दीन मोमिन, हकीमुद्दीन, जाहिदा खातून, नसीमा खातून, वहीदा सिद्दीकी, सरीहा मोमिन, हीरा पैकरा व अभय पैकरा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
वहीं इसी प्रकरण में दूसरे पक्ष के जाहिदा खातून की रिपोर्ट (Beaten during voting) पर पुलिस ने विनीत गुप्ता, विनय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि तीसरे मामले में प्रार्थी हीरालाल पैकरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने विनय गुप्ता व विनीत गुप्ता के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

Hindi News / Ambikapur / Beaten during voting: पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान सरपंच प्रत्याशियों में मारपीट, महिला घायल, फर्जी मतदान को लेकर भी 2 पक्षों में मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो