scriptBJP training camp: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां देखने पहुंचे कलेक्टर, शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री, सीएम से लेकर सांसद-विधायक | BJP training camp: Collector arrived to see the preparations of BJP's training camp | Patrika News
अंबिकापुर

BJP training camp: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां देखने पहुंचे कलेक्टर, शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री, सीएम से लेकर सांसद-विधायक

BJP training camp: मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर, कलेक्टर ने तैयारियों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

अंबिकापुरJul 04, 2025 / 08:11 pm

rampravesh vishwakarma

BJP training camp

Collector arrived in Mainpat to see preparation

अंबिकापुर। भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट (BJP training camp) में होगा। इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। मंत्री से लेकर विधायक तक तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को मैनपाट पहुंचे। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों का निरीक्षण किया। शिविर में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के मंत्री, सांसद एवं विधायक शामिल होंगे।
कलेक्टर ने शिविर स्थल (BJP training camp) की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, मुख्य कार्यक्रम स्थल और अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करने कहा।
BJP training camp in Mainpat
Collector arrived in Mainpat
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से बिजली, पानी, सडक़, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई जैसी आधारभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित विभागों को तत्काल सुनिश्चित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शिविर (BJP training camp) में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें।

ये भी पढ़ें: Four lane road: गढ़वा से अंबिकापुर तक बनेगी फोरलेन सडक़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

BJP training camp: ये रहे उपस्थित

निरीक्षण (BJP training camp) के दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विनय सोनी, एसडीएम नीरज कौशिक, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, बिजली विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को समय पर पूरा करने कहा।

Hindi News / Ambikapur / BJP training camp: भाजपा के प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां देखने पहुंचे कलेक्टर, शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री, सीएम से लेकर सांसद-विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो