scriptBJP training camp: मैनपाट में होगा भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, जेपी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल | BJP training camp will be held in Mainpat | Patrika News
अंबिकापुर

BJP training camp: मैनपाट में होगा भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, जेपी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल

BJP training camp: 7 से 9 जुलाई तक प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में तैयारियों को लेकर भाजपा की हुई बैठक, प्रदेश के बड़े नेता हुए शामिल

अंबिकापुरJul 01, 2025 / 08:39 pm

rampravesh vishwakarma

BJP training camp

BJP meeting in Mainpat

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद और विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण (BJP training camp) की तैयारी को लेकर मैनपाट के शैला रिसॉर्ट में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद चिंतामणि महाराज, जिला संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, अध्यक्ष पर्यटन मंडल नीलू शर्मा, अध्यक्ष गृह निर्माण मंडल अनुराग सिंहदेव, विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, महापौर मंजूषा भगत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 7 से 9 जुलाई तक भाजपा सांसदों एवं विधायकों का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर (BJP training camp) का आयोजन सरगुजा जिले के मैनपाट में होगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय तथा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित वरिष्ठ भाजपा नेतागण शामिल होंगे।
BJP Ambikapur
BJP leaders in meeting
व्यवस्था समिति को संबोधित करते हुए पवन साय ने कहा कि भाजपा की रीति, नीति, सिद्धांत तथा कार्य पद्धति को प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों (BJP training camp) तक पहुंचाती है, ताकि भाजपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षित होकर पार्टी के लिए अपना योगदान दे सके। साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की सेवा कर सके।
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दूसरा राजनीतिक दल नहीं है जो भाजपा की तरह अपने कार्यकर्ता पदाधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षण प्रदान करता हो। उन्होंने इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (BJP trainning camp) में विभिन्न व्यस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निर्वहन करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण शिविर प्रभारी अखिलेश सोनी ने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी तथा टीम वर्क के साथ आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया।
BJP training camp
BJP leaders in Mainpat
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, ललन प्रताप सिंह, विजयनाथ सिंह, हरमिंदर सिंह टिन्नी, हरपाल सिंह भामरा, बाबूलाल अग्रवाल, अभिमन्यू गुप्ता, अरुणा सिंह, अंबिकेश केशरी, देवनाथ सिंह, राजकुमार अग्रवाल, मधु चौदहा, मधुसूदन शुक्ला, रजनीश पांडे, श्रीराम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: Car fell in ditch: Video: मैनपाट के मेहता प्वाइंट में खाई में गिरी कार, 4 घायल, अंबिकापुर से आए थे घूमने

BJP training camp: दायित्वों के प्रति रहें सजग

प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में केवल सरगुजा को ही प्रशिक्षण वर्ग कराने का अवसर मिला है। यह न केवल सरगुजा के भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP training camp) के लिए हर्ष का विषय है बल्कि प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरे लिए भी बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी व्यवस्था प्रभारी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें तथा इस आयोजन को सफल बनाने में सम्पूर्ण योगदान दें।

Hindi News / Ambikapur / BJP training camp: मैनपाट में होगा भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, जेपी नड्डा, अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो