अंबिकापुर। मैनपाट के मेहता प्वाइंट में पर्यटकों की कार करीब 30 फीट नीचे खाई (Car fell in ditch) में गिर गई। हादसे में कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। सभी को नर्मदापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को खाई से निकालने की कवायद की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार अंबिकापुर से मैनपाट घूमने आए थे।
Car fell into ditch बारिश के सीजन में मैनपाट का मौसम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लोग दूर-दूर से यहां परिवार व दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर से 4 लोग कार (Car fell in ditch) में सवार होकर मंगलवार की दोपहर मैनपाट पहुंचे थे।
Car fell in ditch in Mehta point वे मेहता प्वाइंट के पास से गुजर ही रहे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार सडक़ से नीचे गिरते समय पेड़ पर टिक गई थी, इसके बाद पेड़ की शाखाएं भी टूट गईं और कार करीब 30 फीट नीचे (Car fell in ditch) जा गिरी। हादसे में कार में सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए।
खाई में कार गिरते ही उसमें सवार लोग चीखने-चिल्लाने (Car fell in ditch) लगे। वहां से गुजर रहे लोगों ने उनकी चीख सुनी तो वहां पहुंचे। फिर काफी मशक्कत के बाद घायलों को निकालकर नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों के नाम का पता नहीं चल सका है।
Hindi News / Ambikapur / Car fell in ditch: Video: मैनपाट के मेहता प्वाइंट में खाई में गिरी कार, 4 घायल, अंबिकापुर से आए थे घूमने