scriptCG Land Scam: जमीन बिक्री के नाम पर दंपति ने की धोखाधड़ी, 29 लाख की कर दी ठगी | Couple committed fraud in the name of land sale | Patrika News
अंबिकापुर

CG Land Scam: जमीन बिक्री के नाम पर दंपति ने की धोखाधड़ी, 29 लाख की कर दी ठगी

CG Land Scam: पुलिस ने दंपती के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर हबीबनगर निवासी अबुल खैर खान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अंबिकापुरApr 03, 2025 / 12:24 pm

Love Sonkar

CG Land Scam: जमीन बिक्री के नाम पर दंपति ने की धोखाधड़ी, 29 लाख की कर दी ठगी
CG Land Scam: अंबिकापुर में सिंहदेव स्कीम की भूमि बिक्री करने के नाम पर दंपती द्वारा 29 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने दंपती के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर हबीबनगर निवासी अबुल खैर खान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: CG News: धमतरी में पुलिस कस्टडी में ठगी के आरोपी की मौत! परिजनों के हंगामे के बाद TI सस्पेंड

उसने पुलिस को बताया है कि नवागढ़ निवासी मेहंदी हुसैन अंसारी व इसकी पत्नी फिरदौस अख्तर अंसारी के नाम से दरिमा स्थित ससकालो में सिंहदेव स्कीम की भूमि 1.104 हेक्टेयर है।
वर्ष 2022 में अबुल खैर खान की बहू नगमा परवीन से उक्त भूमि क्रय करने 29 लाख में सौदा तय हुआ था। एडवांस के तौर पर नगमा ने मेहंदी हुसैन को 5 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद रजिस्ट्री के वक्त इसके ससुर अबुल खैर द्वारा 24 लाख रुपए दिए गए थे। रजिस्ट्री के बाद भूमि का नामांतरण कराने का प्रयास करने पर पता चला कि मेहंदी व उसकी पत्नी फिरदौस अख्तर द्वारा उक्त शासकीय पट्टे की भूमि को बेचने कलेक्टर से अनुमति नहीं ली गई है, इसलिए विक्रय पत्र निष्पादित कर दिया गया है।
यह जानकारी मिलने पर जब प्रार्थी ने रुपए मांगे तो मेहंदी हसन ने 29 लाख का चेक दिया, जो खाते में रुपए नहीं होेने के कारण बाउंस हो गया। परेशान होकर अबुल खैर ने दंपती के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / CG Land Scam: जमीन बिक्री के नाम पर दंपति ने की धोखाधड़ी, 29 लाख की कर दी ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो