Girl fell in Ramgarh ditch: Video: रामगढ़ में बंदरों ने किया हमला तो पहाड़ी से 200 फीट खाई में गिरी 7 वर्षीय नव्या, पेड़ पर अटकी, फिर ऐसे बची जान
Girl fell in Ramgarh ditch: मां सहित अन्य महिलाओं ने अपनी साडिय़ां खोलकर बनाई रस्सी, अजनबी व्यक्ति ने साडिय़ों के सहारे नीचे उतरकर बालिका को सुरक्षित निकाला
उदयपुर। सरगुजा जिले के रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित राम मंदिर में दर्शन के लिए परिवार संग आई 7 वर्षीय बालिका नव्या साहू के साथ बड़ा हादसा (Girl fell in Ramgarh ditch) हो गया। बंदरों द्वारा अचानक किए गए हमले में भागते समय वह पहाड़ी से 200 फीट नीचे खाई में गिर गई। इस दौरान वह पेड़ पर अटक गई। यह देख उसकी मां सहित अन्य महिलाओं ने अपनी साडिय़ां खोलकर रस्सी बनाई और लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
Navya rescue चैत्र नवरात्र में उदयपुर के रामगढ़ में काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं। गुरुवार को मंदिर में दर्शन के बाद 7 वर्षीय नव्या (Girl fell in Ramgarh ditch) अपने पिता मिथलेश साहू और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जानकी तालाब के पास घूम रही थी। इसी बीच बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
भागते समय नव्या का पैर फिसल गया और वह 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि गिरने के बाद नव्या एक पेड़ पर अटक (Girl fell in Ramgarh ditch) गई, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, इस हादसे में उसका बायां पैर टूट गया और शरीर पर कई खरोंचें भी आईं।
Injured Navya घटना के बाद बच्ची को बचाने के लिए उसकी मां और परिवार की अन्य महिलाओं ने अपनी साडिय़ां खोलकर एक रस्सी बनाई। इसी बीच मेले में आया एक अजनबी व्यक्ति उनकी मदद को आगे आया और साड़ी के सहारे खाई में उतरकर बच्ची तक पहुंचा। उसने नव्या को सुरक्षित रखा और नीचे आकर लोगों को घटना की जानकारी दी।
Girl fell in Ramgarh ditch: दो घंटे तक चला रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रामगढ़ के बैगा अशोक कुमार वरकड़े ने सबसे पहले रस्सी के सहारे खाई में उतरकर बच्ची को संभाला। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने रस्से और चैन-पुली की मदद से नव्या को सुरक्षित (Girl fell in Ramgarh ditch) बाहर निकाला।
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू सफल रहा। घटनास्थल पर एसडीएम बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, नायब तहसीलदार आकाश गौतमए रेंजर कमलेश राय समेत पुलिस और वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
Navya rescue in Ramgarh वहीं रेस्क्यू टीम (Girl fell in Ramgarh ditch) में आभास मिंज, अजय शर्मा, वन विभाग के सहीस कपूर, अमरनाथ रजवाड़े, समिति अध्यक्ष मंगल दास, विकास यादव, हिमाचल बंजारा, परमेश्वर दास, दीनानाथ यादव, मधु, शिवमंगल, कुंजल, सुबरन रजवाड़े, जावेद खान, अंकित यादव, हरपाल सिंह सक्रिय रहे।
बच्ची की मां और अन्य महिलाओं ने अपनी साडिय़ां उतार दी थीं, जिससे वे कम कपड़ों में रह गई थीं। इसे देखते हुए युवा मित्र मंडली के सदस्यों ने उन्हें तौलिया और साड़ी उपलब्ध कराकर मानवता (Girl fell in Ramgarh ditch) की मिसाल पेश की। इस दौरान गोविंदा, मनीष, हितेश और अन्य लोग मौजूद रहे।
Navya rescue वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में बहादुरी दिखाने वाले बैगा अशोक सहित अन्य लोगों के नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजे जाएंगे। एसडीएम बन सिंह नेताम ने पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की और प्रस्ताव भेजने की बात कही।
Hindi News / Ambikapur / Girl fell in Ramgarh ditch: Video: रामगढ़ में बंदरों ने किया हमला तो पहाड़ी से 200 फीट खाई में गिरी 7 वर्षीय नव्या, पेड़ पर अटकी, फिर ऐसे बची जान