scriptElephants hovoc: 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, तोड़ डाले 2 घर, रौंद दिए आलू समेत अन्य फसल | Elephants havoc: 35 elephants broke 2 houses | Patrika News
अंबिकापुर

Elephants hovoc: 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, तोड़ डाले 2 घर, रौंद दिए आलू समेत अन्य फसल

Elephants hovoc: हाथियों के रिहायशी इलाके में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत, खेत में लगी फसलों को रौंदे जाने से ग्रामीणों को हुआ नुकसान, वन विभाग कर रहा है निगरानी

अंबिकापुरDec 27, 2024 / 08:54 pm

rampravesh vishwakarma

Elaphants havoc

Elephants in field

सीतापुर। सीतापुर क्षेत्र के जंगलों में 35 सदस्यीय हाथियों का दल रात से विचरण कर रहा है। शावकों समेत नर, मादा का यह 35 सदस्यीय दल घरों के अलावा फसलों को काफी नुकसान (Elephants hovoc) पहुंचा रहा है। हाथियों ने 2 ग्रामीणों के घर तोडऩे के अलावा अरहर व आलू की फसल को रौंद डाला। जंगल में हाथियों की मौजूदगी देखते हुए वन अमला इन पर नजर रखे हुए है। इस दौरान लोगों को जंगलों में जाने एवं हाथियों से दूर रहने को कहा जा रहा है।
सीतापुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में 35 सदस्यीय हाथियों का दल विचरण कर रहा है। विचरण के दौरान हाथियों ने 2 मकान एवं अरहर, आलू समेत अन्य फसलों (Elephants hovoc) को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने ग्राम शिवनाथपुर के सुकरु पिता पुस्तम के घर एवं फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
Elaphants havoc
Elephants broken house
इसके अलावा ग्राम कानापारा में रामसाय एक्का, अंजलुस एक्का एवं इंदर एक्का के मकान समेत लिनुस मिंज एवं तेज कुजूर के खेतों में लगी अरहर की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जंगल में हाथियों के विचरण (Elephants hovoc) को लेकर वन अमला पूरी तरह सतर्क है।
यह भी पढ़ें

Constable beaten video viral: आरक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो युवकों ने जमकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

Elephants hovoc: हाथियों से दूर रहने की अपील

वन विभाग के अधिकारी लोगों को जंगल जाने एवं हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहे हंै। ताकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। पूरी रात मकान (Elephants hovoc) एवं फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल ग्राम ललितपुर के बीजाटिहली पहाड़ में डटा हुआ है। वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों के दल पर नजर जमाए हुए है।
यह भी पढ़ें

Blackmailing: बलात्कार की रिपोर्ट लिखाकर बिलासपुर के व्यवसायी से वसूले 5 लाख, और 5 लाख रुपए लेते युवती समेत 4 गिरफ्तार

दहशत में जीने को मजबूर हैं लोग

जंगलों में हाथियों के भ्रमण से लोग दहशत (Elephants hovoc) में जीने को मजबूर हंै। जंगल से सटे गांव के लोग हाथियों से बचाव के लिए रतजगा करने को मजबूर है। जंगली हाथियों से लोग इस कदर दहशत में आ गए हैं कि मजबूरी में उन्हें गांव छोडक़र सुरक्षित जगहों पर पलायन करना पड़ रहा है, ताकि जान-माल के नुकसान से अपना एवं अपने परिवार को बचा सके।

Hindi News / Ambikapur / Elephants hovoc: 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, तोड़ डाले 2 घर, रौंद दिए आलू समेत अन्य फसल

ट्रेंडिंग वीडियो