शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा निवासी शशांक सिंह बतौली जनपद पंचायत में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। 17 जनवरी को बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिलमा शांतिपारा में प्रस्तावित पोस्टमार्टम हाउस का ले-आउट बनाने के लिए शशांक अपने साथी विशाल गुप्ता व मजदूर बुधेश्वर पैकरा के साथ गया था।
इसी दौरान ग्राम सिलमा के रामनाथ पैकरा, दिला राम, मुकेश एवं धनेश्वर द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। फिर चारों ने मिलकर इंजीनियर शशांक, उसके साथी व मजदूर के साथ मारपीट (Engineer beaten) की।
Engineer beaten: चारों आरोपी गिरफ्तार
इंजीनियर (Engineer beaten) ने मामले की रिपोर्ट बतौली थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 221, 132, 296, 351, 3(5) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।