मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुपलगा के ढोलपखना निवासी पहाड़ी कोरवा राम सिंह पिता मणि राम 28 वर्ष अपनी पत्नी व 3 मासूम बच्चों के साथ रहता है। बड़ा बेटा करीब 6 साल का है। शनिवार की दोपहर राम सिंह अपनी पत्नी के साथ दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर कमलेश्वरपुर बाजार (Fire in house) में किसी काम से गए थे।
जबकि बड़ा बेटा व 3 वर्षीय बेटी घर पर ही थे। इसी बीच शाम करीब 6-7 बजे के बीच उन्हें पता चला कि उनके घर में आग लग गई है। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर समेत भीतर रखा सारा सामान जलकर (Fire in house) खाक हो गया है। अब उनके सामने सिर छिपाने छत की समस्या खड़ी हो गई है।
Fire in house: बच्चों ने भागकर बचाई जान
आग लगने के दौरान राम सिंह के मासूम पुत्र व पुत्री घर में खेल रहे थे। आग लगी देख वे घर से बाहर भाग निकले। गनीमत थी कि घर कर दरवाजा खुला हुआ था, अन्यथा बड़ी घटना (Fire in house) हो सकती थी।
दोनों बच्चों को सलामत देख पति-पत्नी की जान में जान आई। इधर पहाड़ी कोरवा परिवार के राशन-पानी की व्यवस्था गांव के ही दशरथ मझवार द्वारा की गई है।
पीएम आवास के 30 हजार रुपए भी जले
पहाड़ी कोरवा राम सिंह (Fire in house) ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पर पीएम आवास भी स्वीकृत हुआ है। आवास बनाने का काम घर के बगल में ही चल रहा है। किश्त के रूप में आए 60 हजार रुपए उसने कुछ दिन पहले बैंक से निकाले थे।
30 हजार रुपए पीएम आवास बनाने में लग गए थे, जबकि 30 हजार रुपए उसने घर में ही एक झो में रख दिए थे। आग से 30 हजार रुपए भी जलकर खाक हो गए।