scriptLoot in businessman house: Video: हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने कारोबारी के परिवार को बनाया बंधक, फिर ज्वेलरी व कैश समेत की 30 लाख की लूट | Loot in businessman house: 3 armed masked men looted 30 lakh | Patrika News
अंबिकापुर

Loot in businessman house: Video: हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने कारोबारी के परिवार को बनाया बंधक, फिर ज्वेलरी व कैश समेत की 30 लाख की लूट

Loot in businessman house: महिलाओं के पहने हुए जेवर भी उतरवाए, जान से मारने की धमकी देकर आधी दिया वारदात को अंजाम, सभी को कमरे में बंद कर हुए फरार

अंबिकापुरFeb 27, 2025 / 05:15 pm

rampravesh vishwakarma

Loot in businessman house: Video: हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने कारोबारी के परिवार को बनाया बंधक, फिर ज्वेलरी व कैश समेत की 30 लाख की लूट

Loot in businessman house

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के सीतापुर के नवापारा निवासी किराना कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर बुधवार की देर रात हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने 30 लाख रुपए की लूट (Loot in businessman house) की। वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने सभी को एक कमरे में बंद किया और फरार हो गए। किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश कैद हो गए। सूचना मिलते ही रात में सीतापुर पुलिस पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से लुटेरों का सुराग लगाने में जुट गई है।

संबंधित खबरें

सीतापुर के नवापारा निवासी राधेश्याम गुप्ता रिटायर्ड डिप्टी रेंजर हैं। उनका बेटा अजय गुप्ता किराना व्यवसायी है। बुधवार की रात राधेश्याम गुप्ता, उनकी पत्नी, उनके दोनों बेटे, बहू व पोते अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। रात करीब 1.30 बजे छत का गेट तोडक़र कट्टे व तलवार से लैस 3 नकाबपोश (Loot in businessman house) घर में घुसे।
इसके बाद उन्होंने सभी के कमरे का दरवाजा खटखटाकर खुलवाया। दरवाजा खोलते ही नकाबपोशों ने हथियारों के बल पर सभी को बंधक बना लिया। शोर मचाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिर सभी को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और उनके फोन छीन लिए।
यह भी पढ़ें

Brutal murder: जादू-टोना के शक में महिला की नृशंस हत्या, पहले आंख फोड़ी फिर ईंट से कुचल दिया सिर-चेहरा

25 लाख के जेवर व ढाई लाख कैश की लूट

पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद नकाबपोशों ने पूरा घर खंगाल (Loot in businessman house) डाला। उन्होंने आलमारी में रखे ढाई लाख रुपए व सोने-चांदी के ज्वेलरी लूट लिए। इसके बाद महिलाओं के पहने जेवर भी उतरवा लिए और कमरे में सभी को बंद कर फरार हो गए। इधर लुटेरे किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।
Loot in businessman house: Video: हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने कारोबारी के परिवार को बनाया बंधक, फिर ज्वेलरी व कैश समेत की 30 लाख की लूट
Searching with dog squad

Loot in businessman house: फोन फेंक दिए घर के बाहर

नकाबपोश लुटेरों ने घर से बाहर निकलते ही परिवार से लूटे गए मोबाइल बाहर फेंक दिए थे। इधर राधेश्याम गुप्ता के पोते का दरवाजा बाहर से लॉक नहीं होता था। ऐसे में उसे लुटेरो (Loot in businessman house)ने खुला ही छोड़ दिया था।
लुटेरों के जाने के बाद सबसे पहले पोता बाहर निकला और सभी के कमरों का दरवाजा खोला। इसके बाद बाहर निकलकर परिजनों ने राधेश्याम गुप्ता के भाई को सूचना दी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
यह भी पढ़ें

Panchayat Election Results 2025: अजब-गजब रिजल्ट: कम वोट पाकर भी बना सरपंच, ऑफिसर ने दिया जीत का सर्टिफिकेट

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

रात करीब 3 बजे लूट की सूचना सीतापुर पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो लुटेरे (Loot in businessman house) उसमें नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की खोजबीन में जुट गई है।
वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों का सुराग लगाने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। लूट की ज्वेलरी व कैश के संबंध में भी मिलान किया जा रहा है। आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Hindi News / Ambikapur / Loot in businessman house: Video: हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने कारोबारी के परिवार को बनाया बंधक, फिर ज्वेलरी व कैश समेत की 30 लाख की लूट

ट्रेंडिंग वीडियो