scriptAFG vs AUS: खूब लड़ा अफगानिस्तान लेकिन बारिश ने तोड़ा सपना, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया | afg vs aus highlights champions trophy 2025 australia qualify for semifinals afghanistan out | Patrika News
क्रिकेट

AFG vs AUS: खूब लड़ा अफगानिस्तान लेकिन बारिश ने तोड़ा सपना, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

Afghanistan vs Australia Highlights: लाहौर में बारिश की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां मुकाबला पूरा नहीं हो सका और मैच को बीच में ही रद्द कर दिया गया।

भारतFeb 28, 2025 / 09:46 pm

Vivek Kumar Singh

AFG vs AUS
AFG vs AUS Score and Highlights: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में ऑलआउट होने के बाद 273 रन बनाए। 274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 109 रन बना लिए थे, तभी बारिश शुरू हुई और मैच रोक दिया गया। काफी इंतजार के बाद मैच दोबारा नहीं शुरू हो सका और अंपायर्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल टिकट कंफर्म

इस मैच के ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को 1-1 अंक दिए गए। जिसके बाद 4 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अफगानिस्तान के 3 मैचों के बाद 3 अंक ही रह गए और उनका नेट रनरेट भी काफी कम है। ऐसे में वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था तो उनका दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ रद्द हो गया था। तीसरा मुकाबला भी पूरा नहीं हो सका और उनके 3 मैचों में 4 अंक हो गए और वह अंक तालिका में भी पहले स्थान पर आ गई है।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। रहमानुल्लाह गुरबाज 5 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए। पिछले मैच में ऐतिहासिक पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान को सादिकुल्लाह अटल का साथ मिला। 14वें ओवर में जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए तो विकेटों की झड़ी लग गई। हालांकि सादिक ने एक छोर संभाले रखा। 32वें ओवर में शादिक को स्पेंसर जॉनसन ने 85 के स्कोर पर आउट किया।
इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने मोर्चा संभाला और एक छोर से खड़े होकर अफगानिस्तान के लिए लड़ते रहे। उन्हें राशिद खान से थोड़ी देर तक साथ मिला लेकिन स्टार स्पिनर 19 रन बनाकर आउट हो गए। अजमतुल्लाह ने 63 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 67 रन की पारी खेली। आखिरी गेंद पर नूर अहमद भी आउट हो गए और अफगानिस्तान की पूरी टीम 273 रन पर ऑलआउट हो गई।

4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल

274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत धमाकेदार की लेकिन इस दौरान अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने कई मौके भी गंवाए। ट्रेविस हेड ने फिर अपना दम दिखाया और अर्धशतक जड़ा। मैथ्यू शॉर्ट 20 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला। जब ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में 109 रन बना लिए थे तो बारिश ने मैच में दखल दिया और अफगानिस्तान की उम्मीदों को खत्म कर के ही दम लिया। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले शनिवार को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका और भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG vs AUS: खूब लड़ा अफगानिस्तान लेकिन बारिश ने तोड़ा सपना, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

ट्रेंडिंग वीडियो