scriptMother-daughter died case: मां-बेटी की फांसी पर लटकी मिली थी लाश, मायके वाले बोले- पति और रिश्तेदारों ने की है हत्या | Mother-daughter died case: mother-daughter bodies were found hanging | Patrika News
अंबिकापुर

Mother-daughter died case: मां-बेटी की फांसी पर लटकी मिली थी लाश, मायके वाले बोले- पति और रिश्तेदारों ने की है हत्या

Mother-daughter died case: 5 दिन पूर्व शिक्षक के स्कूल के पास पेड़ पर लटकी मिली थी लाश, मृतका के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर की जांच की मांग

अंबिकापुरDec 11, 2024 / 08:22 pm

rampravesh vishwakarma

Mother-daughter died case

Women relatives reached in SP office for complaint

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के कुन्नी चौकी इलाके में शुक्रवार की सुबह मां-बेटी की पेड़ पर फांसी में लटकी लाश मिली थी। मामले में महिला के मायके वालों ने हत्या (Mother-daughter died case) की आशंका लगा जता रहे हैं। बुधवार को महिला के परिजन ने अंबिकापुर एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। परिजन ने महिला के पति और उसके रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच बारिकी से करने की मांग की है।
परिजनों का आरोप है कि मीना गुप्ता के पति संजय गुप्ता पहले भी दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। इस वजह से कुटुम्ब न्यायालय में केस (Mother-daughter died case) चल रहा था। घटना के एक दिन पहले ही कुटुम्ब न्यायालय ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया था।
इस वजह से गुरुवार को मीना अपने पति शिक्षक संजय गुप्ता से मिलने उसके स्कूल गई थी। महिला के परिजन आरोप लगा रहे है कि शाम 5 बजे से मीना और उसकी 7 वर्षीय बेटी आस्था गुप्ता लापता हो गई थी और सुबह पेड़ पर दोनों की लटकती हुई लाश (Mother-daughter died case) मिली।
यह भी पढ़ें

Road accident: video: मिठाई खरीदने जा रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने उड़ाया, हुई मौत, देखें Live video

Mother-daughter died case: पुलिस पर मामला दबाने का आरोप

परिजन ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि कुन्नी चौकी पुलिस ने मामले की सही से जांच नहीं की है। मामले को दबाने की कोशिश में पुलिस (Mother-daughter died case) लगी है। मामले में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बारीकी से जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Mother-daughter died case: मां-बेटी की फांसी पर लटकी मिली थी लाश, मायके वाले बोले- पति और रिश्तेदारों ने की है हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो