scriptRoad accident: एनएच पर ड्राइवर ने रोक दिया ट्रक, फिर करने लगा बैक, पीछे आ रही स्कूटी सवार महिला की कुचलकर मौत, बेटा घायल | Road accident: Truck crushed scooty rider woman, died | Patrika News
अंबिकापुर

Road accident: एनएच पर ड्राइवर ने रोक दिया ट्रक, फिर करने लगा बैक, पीछे आ रही स्कूटी सवार महिला की कुचलकर मौत, बेटा घायल

Road accident: ट्रक के पीछे अपने बेटे के साथ स्कूटी ड्राइव कर आ रही थी महिला, ट्रक को बैक करने के दौरान पहिए के नीचे आ गई, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

अंबिकापुरFeb 14, 2025 / 07:35 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident: एनएच पर ड्राइवर ने रोक दिया ट्रक, फिर करने लगा बैक, पीछे आ रही स्कूटी सवार महिला की कुचलकर मौत, बेटा घायल

Demo pic

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरहाडीह के पास 12 फरवरी की दोपहर ट्रक चाल की लापरवाही से स्कूटी सवार एक महिला की कुचलकर मौत (Road accident) हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। दरअसल महिला अपने बेटे को स्कूटी पर बैठाकर अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इस दौरान आगे चल रहे ड्राइवर ने ट्रक को रोक दिया और बैक करने लगा। इस दौरान पीछे आ रही महिला ट्रक के पहिए से कुचल गई और उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
जशपुर जिले के कांसाबेेल निवासी महिला कोरनेलिया तिग्गा 12 फरवरी की दोपहर अपने बेटे एड्रियन तिग्गा के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 15 ईए 3900 से अंबिकापुर से लगे ग्राम छिपातला जा रही थी। रास्ते में बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जरहाडीह के पास नेशनल हाइवे (Road accident) पर आगे ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमएस 9101 जा रहा था।
इसी बीच ट्रक के चालक ने अचानक बे्रक लगा दिया और फिर ट्रक को बैक करने लगा। इस बीच पीछे से आ रही स्कूटी सवार मां-बेटे ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए। हादसे (Road accident) में महिला ट्रक से कुचल गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें

Political news: डीडीसी महिला प्रत्याशी से दुव्र्यवहार मामला: सर्व आदिवासी समाज कल करेगा आजाक थाने का घेराव

Road accident: अस्पताल पहुंचते तक हो गई मौत

घटनास्थल से गुजर रहे लोगों तथा उसके बेटे द्वारा उसे बतौली के शांतिपारा अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Road accident) कर दिया। इधर सूचना पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / Road accident: एनएच पर ड्राइवर ने रोक दिया ट्रक, फिर करने लगा बैक, पीछे आ रही स्कूटी सवार महिला की कुचलकर मौत, बेटा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो