जशपुर जिले के कांसाबेेल निवासी महिला कोरनेलिया तिग्गा 12 फरवरी की दोपहर अपने बेटे एड्रियन तिग्गा के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 15 ईए 3900 से अंबिकापुर से लगे ग्राम छिपातला जा रही थी। रास्ते में बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जरहाडीह के पास नेशनल हाइवे (Road accident) पर आगे ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमएस 9101 जा रहा था।
इसी बीच ट्रक के चालक ने अचानक बे्रक लगा दिया और फिर ट्रक को बैक करने लगा। इस बीच पीछे से आ रही स्कूटी सवार मां-बेटे ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए। हादसे (Road accident) में महिला ट्रक से कुचल गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
Road accident: अस्पताल पहुंचते तक हो गई मौत
घटनास्थल से गुजर रहे लोगों तथा उसके बेटे द्वारा उसे बतौली के शांतिपारा अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Road accident) कर दिया। इधर सूचना पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।