scriptCG Nikay Chunav Results 2025: Video: निवर्तमान मेयर पहुंचे मतगणना स्थल, बोले- धडक़नें तेज हैं, टीएस बाबा ने कॉल कर कहा है- ऑल द बेस्ट | CG Nikay Chunav Results 2025: Outgoing mayor reached the counting venue | Patrika News
अंबिकापुर

CG Nikay Chunav Results 2025: Video: निवर्तमान मेयर पहुंचे मतगणना स्थल, बोले- धडक़नें तेज हैं, टीएस बाबा ने कॉल कर कहा है- ऑल द बेस्ट

CG Nikay Chunav Results 2025: नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतों की गिनती हुई शुरु, मेयर से लेकर पार्षद प्रत्याशी तक पहुंच रहे मतगणना स्थल

अंबिकापुरFeb 15, 2025 / 10:14 am

rampravesh vishwakarma

CG Nikay Chunav Results 2025: निवर्तमान मेयर पहुंचे मतगणना स्थल, बोले- धडक़नें तेज हैं, टीएस बाबा ने कॉल कर कहा है- ऑल द बेस्ट

Mayor Dr. Ajay Tirkey

अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव (CG Nikay Chunav Results 2025) के तहत वोटों की गिनती शुरु हो गई है। अंबिकापुर नगर निगम के लिए शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना हो रही है। 4 राउंड में मतों की गिनती होगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जा रहे हैं। इसके बाद ईव्हीएम के परिणाम सामने आएंगे। इसी बीच चुनाव मैदान में खड़े मेयर समेत पार्षद प्रत्याशी भी मतगणना स्थल पर पहुंंच चुके हैं। इस बीच निवर्तमान मेयर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि काउंटिंग शुरु है, धडक़नें तेज है।
डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि आज काउंटिंग (CG Nikay Chunav Results 2025) का दिन है, काउंटिंग शुरु है, धडक़नें तेज है। उन्होंने कहा कि टीएस बाबा ने कॉल किया था, उन्होंने ऑल द बेस्ट कहा है।
बाबा साहब ने चुनाव में काफी परिश्रम किया है। उन्होंने कहा कि अमरजीत भगत, भानू प्रताप सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने काफी मेहनत की है।

यह भी पढ़ें

Big fraud: अमेजन कंपनी के 2 कर्मचारियों ने किया 15 लाख रुपए का गबन, कैशियर ने दर्ज कराई एफआईआर

CG Nikay Chunav Results 2025: जीत में अंतर मायने नहीं रखता

डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि जीत-हार में अंतर मायने (CG Nikay Chunav Results 2025) नहीं रखता है, सिर्फ जीत मायने रखता है। हमें पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे।

Hindi News / Ambikapur / CG Nikay Chunav Results 2025: Video: निवर्तमान मेयर पहुंचे मतगणना स्थल, बोले- धडक़नें तेज हैं, टीएस बाबा ने कॉल कर कहा है- ऑल द बेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो