scriptRoad accident: video: मिठाई खरीदने जा रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने उड़ाया, हुई मौत, देखें Live video | Road accident: watch live video incident | Patrika News
अंबिकापुर

Road accident: video: मिठाई खरीदने जा रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने उड़ाया, हुई मौत, देखें Live video

Road accident: सब्जी बेचने आई थी महिला, सब्जी बेचकर मिले पैसों से बच्चों के लिए मिठाई खरीदने सडक़ पार कर रही थी महिला, इसी बीच बोलेरो ने ले लिया चपेट में

अंबिकापुरDec 11, 2024 / 08:05 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident

Road accident

सीतापुर. अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुतुरमा में मंगलवार की शाम सडक़ पार कर रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर (Road accident) मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां देर रात उसकी मौत हो गई। महिला बच्चों के लिए मिठाई लेने जा रही थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिचिरमा निवासी गंगोत्री पैकरा पति रामप्रसाद (55) मंगलवार को घर से सब्जी बेचने गुतुरमा गई थी। सब्जी बेचने के बाद शाम को घर लौट रही थी। तभी रास्ते में लिचिरमा चौक के पास बच्चों के लिए मिठाई खरीदने के लिए एनएच सडक़ को पार कर रही थी।
Road accident
Road accident
उसी समय पत्थलगांव से सीतापुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो ने महिला को टक्कर (Road accident) मार दी। बोलेरो की टक्कर से महिला उछलकर सडक़ पर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर ले जाया गया।
Road accident
Road accident
यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया। परिजन ने उसे इलाज के लिए अंबिकापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां देर रात करीब डेढ़ बजे महिला की मौत (Road accident) हो गई।
यह भी पढ़ें

School timing change: कड़ाके की ठंड में बदला सरगुजा के स्कूलों का समय, जानिए अब कितने बजे से लगेंगीं कक्षाएं

Road accident: पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

बोलेरो चालक द्वारा महिला को टक्कर (Road accident) मारे जाने की घटना पास में ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद बोलेरो का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। बोलेरो वाहन की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Ambikapur / Road accident: video: मिठाई खरीदने जा रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने उड़ाया, हुई मौत, देखें Live video

ट्रेंडिंग वीडियो