scriptThar rider beaten: Video: थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर ने भाई के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, खंभे से टकराकर फोड़ दिया सिर | Thar rider beaten: Thar rider brutally beaten by Doctor and his brother | Patrika News
अंबिकापुर

Thar rider beaten: Video: थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर ने भाई के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, खंभे से टकराकर फोड़ दिया सिर

Thar rider beaten: लहूलुहान हालत में पड़ा रहा सडक़ पर, लेकिन लात-मुक्के से दोनों युवक करते रहे प्रहार, एक आरोपी बताया जा रहा है डॉक्टर

अंबिकापुरMar 29, 2025 / 07:23 pm

rampravesh vishwakarma

Thar rider beaten: Video: थार से टक्कर के बाद कार सवारों ने युवक को बेरहमी से पीटा, खंभे से टकराकर फोड़ दिया सिर

Thar rider man beaten

अंबिकापुर. मामूली टक्कर लगने के बाद कार सवार 2 युवकों ने थार सवार एक युवक की बेरहमी (Thar rider beaten) से पिटाई कर दी। दोनों युवकों का गुस्सा इतना था कि थार सवा युवक का सिर विद्युत खंभे में टकरा दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। लोग मूकदर्शक बने रहे। विडंबना यह रही कि डायल 112 के आने के बाद भी दोनों युवक उसके साथ मारपीट करते रहे।

संबंधित खबरें

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट और गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं गांधीनगर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सूरजपुर निवासी संजय सिंह ट्रांसपोर्टर (Thar rider beaten) है। शुक्रवार की रात वह थार वाहन से अंबिकापुर स्थित प्रतापपुर चौक की ओर जा रहा था। रात करीब 10 बजे रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के समीप कार सवार गाड़ी मोड़ रहे थे। इसी दौरान थार से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बाद थार सवार युवक संजय सिंह अपने वाहन से उतरा।
इसी दौरान कार सवार वसीम कुरैशी व डॉ. मनू कुरैशी (Thar rider beaten) ने उसे पकड़ लिया और लात-मुक्के से पीटने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवकों ने उसका सिर सडक़ किनारे विद्युत खंभे से टकरा दिया।
Thar rider beaten: Video: थार से टक्कर के बाद कार सवारों ने युवक को बेरहमी से पीटा, खंभे से टकराकर फोड़ दिया सिर
Victim Sanjay singh
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लहूलुहान हालत में वह दोनों युवकों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन युवक गाली-गलौज करते हुए लात-मुक्के से करीब आधे घंटे तक उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे।
यह भी पढ़ें

Big incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय बालिका पी गई तारपीन का तेल, बिगड़ी हालत और हो गई मौत

Thar rider beaten: लोग बने रहे मूकदर्शक

युवक की पिटाई के दौरान घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच युवकों संजय सिंह की पिटाई करते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। लोग मुकदर्शक बने रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। जो सोशल मीडिया पर वायरल (Thar rider beaten) हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Dead body in blanket: बोरी और कंबल में लिपटी मिली युवक की लाश, हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका

डायल 112 के आने के बाद भी पीटते रहे

मारपीट कर रहे कार सवार युवकों (Thar rider beaten) के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं था। डायल 112 के आने के बाद भी उसे वे पीटते रहे। सूचना पर गांधीनगर व कोतवाली पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बीच-बचाव कर युवक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
Thar rider beaten: Video: थार से टक्कर के बाद कार सवारों ने युवक को बेरहमी से पीटा, खंभे से टकराकर फोड़ दिया सिर
Thar rider man beaten

दो युवकों के खिलाफ मारपीट की शिकायत

एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि युवक के साथ बेरहमी से मारपीट (Thar rider beaten) किए जाने के मामले में पीडि़त संजय ने वसीम कुरैशी और डॉ. मनू कुरैशी के खिलाफ थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Thar rider beaten: Video: थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर ने भाई के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, खंभे से टकराकर फोड़ दिया सिर

ट्रेंडिंग वीडियो