scriptTransporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातें, गृहमंत्री से मिले भाजपाई | Transporter beaten case: former Deputy CM tweeted in transporter beaten case | Patrika News
अंबिकापुर

Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातें, गृहमंत्री से मिले भाजपाई

Transporter beaten case: थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर व उसके भाई ने साथियों के साथ मिलकर की थी मारपीट, मामले को लेकर हिंदू संगठनों में है भारी आक्रोश

अंबिकापुरApr 01, 2025 / 03:34 pm

rampravesh vishwakarma

Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातें, गृहमंत्री से मिले भाजपाई

TS tweet and BJP Surguja leaders meet with Home minister

अंबिकापुर. शहर के रिंग रोड पर शिवधारी कॉलोनी के पास 28 मार्च की रात थार सवार ट्रांसपोर्टर (Transporter beaten case) की बेरहमी से पिटाई मामले को लेकर शहर में आक्रोश का माहौल है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार व मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा है ‘विगत दिनों अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के पास एक बस ट्रांसपोर्टर के साथ हुई मारपीट की घटना (Transporter beaten case) अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सडक़ दुर्घटना से व्यथित होकर कुछ लोग इतनी बर्बरता से मारपीट पर उतर आए।
Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातें, गृहमंत्री से मिले भाजपाई
TS Tweet
Social media और समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो इस घटना की क्रूरता को दर्शाते हैं, जो बेहद व्यथित करने वाला है। यह घटना पूरी तरह निंदनीय है। हम पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि दोषियों के खिलाफ शीघ्रतम कार्रवाई की जाए ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही सभी नागरिकों से अपील है कि वे सामाजिक सौहाद्र्र बनाए रखें।
एक दुर्भाग्यपूर्ण सडक़ हादसे (Transporter beaten case) को किसी और दिशा में मोडऩा उचित नहीं होगा और ऐसा करने से हम सभी को रोकना चाहिए। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वह त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करे, ताकि शहर की शांति एवं आपसी भाईचारे पर कोई आंच न आए।’
यह भी पढ़ें

Contract killing: पत्नी ने 1 लाख की सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, मारपीट से थी परेशान, बेटी पर रखता था बुरी नजर

गृहमंत्री से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

इस मामले को लेकर भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने ट्रांसपोर्टर से बर्बरतापूर्वक मारपीट (Transporter beaten case) करने वाले वसीम कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातें, गृहमंत्री से मिले भाजपाई
BJP leaders meet with Home minister
इस पर गृहमंत्री ने सरगुजा आईजी को फोन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, संतोष दास, विनोद हर्ष व अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़ें

Blind murder case: युवती के अंधे कत्ल का खुलासा: कंबल में बंधी मिली थी लाश, प्रेमी, उसका भाई व मां गिरफ्तार

Transporter beaten case: ये था मामला

हम आपको बता दें कि थार से टक्कर के बाद कार सवार शिवधारी कॉलोनी निवासी डॉ. वसीम कुरैशी ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर सूरजपुर निवासी संजय सिंह को बेरहमी (Transporter beaten case) से पीटा था।
Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातें, गृहमंत्री से मिले भाजपाई
Transporter brutally beaten
खंभे से टकराकर उसका सिर फोड़ दिया था तथा गर्दन उतारने की धमकी दी थी। ट्रांसपोर्टर की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर शहर में बवाल मचा हुआ है।

Hindi News / Ambikapur / Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातें, गृहमंत्री से मिले भाजपाई

ट्रेंडिंग वीडियो