scriptTheft in house: परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ गया था व्यवसायी, इधर चोरों ने घर से पार कर दिए कैश व जेवर | Theft in house: Cash and jewellery theft from businessman house | Patrika News
अंबिकापुर

Theft in house: परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ गया था व्यवसायी, इधर चोरों ने घर से पार कर दिए कैश व जेवर

Theft in house: घर का ताला तोडक़र चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, रिश्तेदारों ने व्यवसायी को घर मेें चोरी की दी सूचना, पुलिस ने की मामले की जांच

अंबिकापुरFeb 09, 2025 / 07:24 pm

rampravesh vishwakarma

Theft in house: परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ गया था व्यवसायी, इधर चोरों ने घर से पार कर दिए कैश व जेवर

Police on the spot

लखनपुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 में एक व्यवसायी के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर व नकद रकम पार (Theft in house) कर दिया। व्यवसायी परिवार सहित महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे। इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे 130 पर स्थित सुमन पेट्रोलियम के समीप वार्ड क्रमांक 9 निवासी व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल 8 फरवरी की रात 8.30 बजे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने यूपी (Theft in house) के प्रयागराज गए थे।
इधर देर रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक़र अंदर कमरे से सोने की चेन, अंगूठी अन्य जेवरात तथा नकद रकम भी पार कर दिए। सुबह 6 बजे रिश्तेदारों ने इस घटना की जानकारी व्यवसायी को दी।
यह भी पढ़ें

Father murder: बेटे ने की पिता की नृशंस हत्या, फिर छोटे भाई को कॉल कर कहा- पापा को मारकर खत्म कर दिया हूं…

Theft in house: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

इधर सूचना (Theft in house) मिलने पर लखनपुर पुलिस व डॉग स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में लखनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

Hindi News / Ambikapur / Theft in house: परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ गया था व्यवसायी, इधर चोरों ने घर से पार कर दिए कैश व जेवर

ट्रेंडिंग वीडियो