scriptCG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया मतदान, कहा- शहर का विकास हमारी प्राथमिकता | CG election 2025 Live: BJP-Congress mayor candidates voted | Patrika News
अंबिकापुर

CG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया मतदान, कहा- शहर का विकास हमारी प्राथमिकता

CG election 2025 Live: नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर निगमों व नगर पंचायतों में चल रही है वोटिंग, भाजपा से मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत और कांग्रेस से हैं महापौर डॉ. अजय तिर्की

अंबिकापुरFeb 11, 2025 / 11:11 am

rampravesh vishwakarma

CG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया मतदान, कहा- शहर का विकास हमारी प्राथमिकता

BJP and congress Mayor candidates and Ambikapur voters

अंबिकापुर। नगर निगम के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों का भाग्य आज ईव्हीएम में कैद हो जाएगा। अंबिकापुर निगम (CG election 2025 Live) क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से ही मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं अंबिकापुर निगम से मेयर प्रत्याशी भाजपा की मंजूषा भगत व कांग्रेस के वर्तमान महापौर डॉ. अजय तिर्की ने वोटिंग की। इससे पहले उन्होंने अपने-अपने आराध्य की पूजा-अर्चना की और मतदान केंद्र में वोटिंग करने पहुंचे। दोनों ही मेयर प्रत्याशियों ने नगर विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है।
सरगुजा जिले में अंबिकापुर नगर निगम (CG election 2025 Live) के अलावा सीतापुर व लखनपुर नगर पंचायतों में मतदान सुबह 8 बजे से ही शुरु हो गया है। अंबिकापुर निगम से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने सुबह 8 बजे ही मतदान केंद्र में पहले वोटर के रूप में वोटिंग की।
CG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया मतदान, कहा- शहर का विकास हमारी प्राथमिकता
BJP Mayor candidate Manjusha Bhagat
वहीं कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की ने सुबह 9.30 बजे वोटिंग की। इसके साथ ही पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपने मत डाले। कलेक्टर भी मल्टीपरपज स्कूल स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग (CG election 2025 Live) करने पहुंचे। हम आपको बता दें कि इस बार भी अंबिकापुर निगम में भाजपा व कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। अंबिकापुर में पिछले 10 साल से कांग्रेस की सरकार है।
यह भी पढ़ें

CG crime news: बेहोशी की हालत में घर के बाहर मिले मां-बेटा, शरीर पर थे चोट के निशान, महिला की मौत

CG election 2025 Live: भाजपा मेयर प्रत्याशी ने ये कहा

वोटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी ने मेयर प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी का आभार जताया तथा कहा कि वे अंबिकापुर की पहली महिला महापौर बनेंगीं। उन्होंने कहा कि मेयर के रूप में शहर की मूलभूत सुविधाओं पर उनका फोकस रहेगा।

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने ये कहा

इधर वोटिंग से पहले कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी वर्तमान महापौर (CG election 2025 Live) डॉ. अजय तिर्की नवापारा स्थित चर्च पहुंचे और वहां प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने वोटिंग की। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि शहर का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस की पूरी टीम इसके लिए शुरु से ही प्रयासरत है।
CG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया मतदान, कहा- शहर का विकास हमारी प्राथमिकता
Congress Mayor candidate Dr. Ajay Tirkey

1 लाख 21 हजार 454 हैं मतदाता

अंबिकापुर निगम अंतर्गत 48 वार्डों में कुल 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता हैं, जो मेयर व पार्षद प्रत्याशी चुनेंगे। इसके लिए शहर में 143 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों (CG election 2025 Live) के बाहर सुबह से ही गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई है।
CG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया मतदान, कहा- शहर का विकास हमारी प्राथमिकता
Ambikapur voters

CG election 2025 Live: गल्र्स स्कूल का ईव्हीएम खराब

मतदान शुरु होने के साथ शहर के गल्र्स स्कूल स्थित मतदान केंद्र (CG election 2025 Live) का ईव्हीएम खराब हो गया। ऐसे में कुछ देर तक वोटिंग व्यवस्था बाधित रही। मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बाद में ईव्हीएम बदलकर मतदान शुरु किया गया।

Hindi News / Ambikapur / CG election 2025 Live: भाजपा-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशियों ने किया मतदान, कहा- शहर का विकास हमारी प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो