अंबिकापुर. वाहनों की जांच कर रहे ट्रैफिक एएसआई से पिकअप मालिक ने बद्सलूकी करते हुए धमकी दी। युवक की पिकअप के कोई दस्तावेज नहीं होने पर चालानी कार्रवाई करने की बात एएसआई (Threat to ASI) द्वारा कही गई थी। इस पर वाहन मालिक ने पहले मोबाइल पर फिर मौके पर पहुंचकर एएसआई कोि धमकी दी। उसने एएसआई से कहा कि मैं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल का भतीजा हूं, अगर मेरी गाड़ी का चालान काटोगे तो तुम्हारा बस्तर ट्रांसफर करवा दूंगा। एएसआई ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई है।
ट्रैफिक शाखा में पदस्थ एएसआई हिजनुस कुजूर (Threat to ASI) ने लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वे यातायात शाखा अंबिकापुर में पदस्थ हैं और इंटरसेप्टर शासकीय वाहन में कार्यरत है। बुधवार को दोपहर करीब 12.30 बजे वे यातायात शाखा प्रभारी अंबिकापुर के आदेश पर आरक्षकों के साथ नेशनल हाइवे क्रमांक-130 पर रजपुरी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान एएसआई (Threat to ASI) द्वारा लखनपुर की ओर से आ रही बिना नंबर की एक पिकअप को रोका गया। गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर पिकअप चालक ने वाहन का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया।
ड्राइवर ने पिकअप का नंबर सीजी 15 एसी 1123 होना बताया। एएसआई ने मशीन में पिकअप का नंबर डालकर चेक किया तो फिटनेस व प्रदूषण फेल था। इसके अलावा पूर्व का चालान भी पेंडिंग था। एएसआई (Threat to ASI) ने चालक को चालान काटने की जानकारी दी।
चालक ने मामले की जानकारी वाहन मालिक को दी। वाहन मालिक ने एएसआई से बात करते हुए अपना परिचय अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भतीजे राकेश अग्रवाल (Threat to ASI) के रूप में दिया। उसने अपने गाड़ी का चालान न काटने की बात एएसआई को कहा। एएसआई ने मोबाइल पर बात करने के दौरान भी उसके द्वारा बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।
कार से मौके पर पहुंचकर दी धमकी
इसके बाद विधायक का कथित भतीजा राकेश अग्रवाल (Threat to ASI) कार से मौके पर पहुंच गया और एएसआई हिजनुस कुजूर को धमकी देने लगा। उसने कहा कि मैं विधायक राजेश अग्रवाल का भतीजा हूं। तुम पुलिस वाले गुंडागर्दी करोगे तो बस्तर ट्रांसफर करवा दूंगा। इस दौरान एएसआई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की भी धमकी दी।
एएसआई हिजनुस कुजूर (Threat to ASI) ने राकेश अग्रवाल के खिलाफ लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उक्त धारा 296, 351(2), 221, 224 व एमवी एक्ट की धारा 179 (1) एवं 3-1 (आर), 3-1 (ए) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
विधायक बोले- मेरे परिवार से कोई ताल्लुक नहीं
इधर विधायक राजेश अग्रवाल का कहना है कि न तो वह (Threat to ASI) मेरा भतीजा है और न ही मेरे परिवार से उसका कोई ताल्लुक नहीं है। ट्रैफिक प्रभारी ने मामले की जानकारी मुझे दी थी। मैंने ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News / Ambikapur / Threat to ASI: Video: एएसआई से युवक ने कहा- मैं अंबिकापुर विधायक का भतीजा हूं, …तो बस्तर करवा दूंगा ट्रांसफर